ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी का नारा "और नहीं दरकार, BJP सरकार"-मैं, नीतीश, अखिलेश और हेमंत साथ

Mamta Banerjee : बीजेपी को 300 सीटों के अहंकार का दंड मिलेगा. 2024 में 'खेला होबे'- ममता बनर्जी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए देश में विपक्षी एकता को लेकर जारी कवायद के बीच ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल से ही बीजेपी की हार का सिलसिला शुरू होगा. हम सब एक साथ हैं. अब अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन सब एक साथ आ गए हैं, जो लोग 275-300 सीटों पर गर्व कर रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि राजीव गांधी के पास 400 सीट थी. वो भी संभाल कर नहीं रख पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जो 300 की बात कर रहे हैं उन्हें इन्हीं 5 राज्यों में 100 सीटों का झटका लग जाएगा. ममता बनर्जी ने गुरुवार को नया नारा देते हुए कहा कि 'और नहीं दरकार, बीजेपी सरकार'. बनर्जी ने कहा कि ED, CBI, इनकम टैक्स से डराने वालों के लिए जनगण की सरकार ही असली फैसला देगी.

अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी अपने अहंकार और लोगों के गुस्से के कारण घोर पराजय का सामना करेगी. उन्होंने कहा कि मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन और कई अन्य लोग 2024 में एक साथ आएंगे. सभी विपक्षी दल बीजेपी को हराने के लिए हाथ मिलाएंगे. एक तरफ हम सब होंगे और दूसरी तरफ बीजेपी. बीजेपी को 300 सीटों के अहंकार का दंड मिलेगा. 2024 में 'खेला होबे'.

बता दें, आम चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने के मिशन के अंतर्गत बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. पिछले महीने बीजेपी से रिश्‍ता तोड़ने के बाद जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे.

इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं से उन्होंने भेंट की. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, जेडी एस के एचडी कुमारस्‍वामी के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, इंडियन नेशनल लोकदल के ओमप्रकाश चौटाला और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश याादव से भी नीतीश कुमार ने मुलाकात की.

वहीं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से बुधवार को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गयी. राहुल गांधी इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर देश भर में बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×