ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार बने मेघालय के मुख्यमंत्री, कैबिनेट की पूरी लिस्ट

NPP ने 26 सीटों पर जीत हासिल की है, बीजेपी को 2 सीटें और यूडीपी ने 11 सीटें जीतीं.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोनराड संगमा (Conrad Sangma) मेघालय के मुख्यमंत्री बन गए हैं. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली. संगमा के नेतृत्व में राज्य में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायन्स राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है.

कैबिनेट में कौन-कौन शामिल?

  • अलेक्जेंडर लालू (Alexander Laloo Hek)

  • एंपरीन लिंगदोह  (Ampareen Lyngdoh)

  • पॉल लिंगदोह (Paul Lyngdoh)

  • कॉमिंगोन यंबोन (Comingone Ymbon)

  • अबू ताहिर मोंडल (Abu Taher Mondal)

  • किरमेन शायला (Kyrmen Shylla)

  • मार्कुइस एन मारक (Marcuise N Marak)

  • रक्कम ए संगमा (Rakkam A Sangma)

  • शकलियर वर्जरी (Shakliar Warjri)

26 सीटों पर NPP को मिली थी जीत

NPP ने चुनाव में 26 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को 2 सीटें और यूडीपी ने 11 सीटें जीतीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं कोनराड संगमा?

मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के बेटे हैं, 2016 में पिता के निधन के बाद कॉनराड ने एनपीपी की कमान संभाली थी, उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 में की थी. उस दौरान वह एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने पिता के मैनेजर रहे थे. साल 2004 के उपचुनाव में कॉनराड को पहली हार मिली थी

कॉनराड एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें महज 182 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. कॉनराड संगमा और उनके भाई दोनों ही साल 2008 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उस दौरान भी दोनों भाईयों ने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह मेघालय सरकार में मंत्री रहे, उनके पास ऊर्जा और पर्यटन जैसे विभाग रहे.

साल 2008 में वह UDP के नेतृत्व वाली सरकार में मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने. साल 2009 से 2013 तक वह मेघालय विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर रहे.

दिल्ली से की है पढ़ाई

कॉनराड ने नई दिल्ली के सेंट कोलंबिया से स्कूलिंग की है, उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×