ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कटा, डॉ मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Mohan Yadav MP New CM: मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक बने हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

Mohan Yadav MP New CM: छत्तीसगढ़ के बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है. बीजेपी आलाकमान ने शिवराज सिंह चौहान का पत्ता काट दिया है और डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं. 58 वर्षीय मोहन सिंह उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक बने हैं और पिछली शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश में दो सीएम बनाए गए हैं. एमपी में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला दो डिप्टी सीएम होंगे जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर इस बार के एमपी में चुनाव में लड़ने वाले तीन केंद्रीय मंत्रियों में से एक थे.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी की शानदार जीत के 10 दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया है.

बता दें कि इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने भोपाल में पर्यवेक्षकों की टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण थे.

"मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को..."

एमपी बीजेपी दल की बैठक में अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद मोहन सिंह ने कहा, "...मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है... आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा."

शिवराज सिंह ने दी बधाई 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने मोहन यादव को नए सीएम चुने जाने पर बधाई दी है. शिवराज ने ट्वीट करते हुए ट्वीट किया कि

"कर्मठ साथी श्री कर्मठ साथी श्री डॉ मोहन कुमार जी को भाजपा की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!"

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर की चर्चाओं के बीच बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी का वोट शेयर 48.55 फीसदी है और कांग्रेस को 40.44 फीसदी वोट मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×