ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 दिन पहले BJP में शामिल हुए पटेल नेता निखिल ने दिया इस्तीफा 

15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे पटेल नेता निखिल सवानी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. सोमवार सुबह पहले हार्दिक पटेल के करीबी नेता नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया और फिर कुछ ही देर बार 15 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए पटेल नेता निखिल सवानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

पटेल समुदाय के नेता निखिल सवानी ने बीजेपी पर नेताओं की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. सवानी कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. वह पाटीदार आंदोलन में हार्दिक पटेल के करीबी थे और आरक्षण आंदोलन समिति में सूरत के संयोजक भी थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निखिल सवानी ने बीजेपी पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान करते हुए पटेल नेता निखिल सवानी ने सोमवार सुबह नरेंद्र पटेल की ओर से लगाए गए खरीद-फरोख्त के दावों को सही ठहराया है. सवानी ने बीजेपी पर पाटीदार बिरादरी के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया.

मैं जिस उम्मीद के साथ बीजेपी में शामिल हुआ था वह पूरा नहीं हुआ. बीजेपी पैसे के दम पर पाटीदारों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. बीजेपी को केवल चुनाव के वक्त ही पाटीदारों की याद आती है. बीजेपी ने मुझसे किया गया वादा भी पूरा नहीं किया. मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं. 
निखिल सवानी, पटेल नेता

सवानी ने बीजेपी पर वोट बैंक की राजनीति का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए वक्त मांगेंगे. बता दें कि राहुल आज से गुजरात दौरे पर हैं.

हार्दिक पटेल के करीबी नरेंद्र का दावा, BJP ने दिया 1 करोड़ का ऑफर

हार्दिक पटेल के करीबी नेता नरेंद्र पटेल ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र पटेल ने दस लाख रुपये भी दिखाए, जो उनके दावे के मुताबिक बीजेपी ने उन्हें टोकन मनी के तौर पर दिए थे. इससे पहले रविवार शाम खबर आई थी कि नरेंद्र पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

लेकिन देर रात नरेंद्र 10 लाख रुपये लेकर मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि ये पैसे उन्हें बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×