ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों कांग्रेस में शामिल होते-होते रह गए प्रशांत किशोर? प्रियंका गांधी का जवाब..

प्रशांत किशोर ने 13 जुलाई 2021 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले साल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था. इस पूरे घटनाक्रम पर अब प्रियंका गांधी ने एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में अपनी बात रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"मुझे लगता है कि यह कई कारणों से नहीं हो सका. कुछ उनकी ओर से, कुछ हमारी तरफ से थे. मैं इनकी डिटेल्स में नहीं जाना चाहती. मोटे तौर पर कुछ मुद्दों पर सहमत होने में असमर्थता थी, जो चर्चा को आगे बढ़ाने में बाधा बनी.“
प्रियंका गांधी

प्रशांत किशोर ने की थी राहुल गांधी से मुलाकात

13 जुलाई 2021 को प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी. खबरों के मुताबिक, जब बैठक हुई तो पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और हरीश रावत भी राहुल गांधी के आवास पर थे.

कांग्रेस पार्टी से बातचीत का सिलसिला टूटने की खबरें प्रशांत किशोर द्वारा तीखे हमलों की एक सीरीज के साथ सामने आईं थी, उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व करने का "किसी भी व्यक्ति को दैवीय अधिकार" नहीं है, "खासकर तब जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में हुए चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक हार गई हो."

(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×