अमेठी के डीएम ने सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला देकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी आने की इजाजत नहीं दी. डीएम योगेश कुमार ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा टालने के लिए कहा है.
राहुल गांधी 4 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जाने वाले थे. 4 से 6 अक्टूबर तक उनका अमेठी दौरे का कार्यक्रम तय था.
अमेठी के डीएम योगेश कुमार ने अपने पत्र में लिखा-
जिले में कई जगह 5 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. जिले की अधिकतर पुलिस फोर्स कानून और सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त है. ऐसे में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी असुविधा होगी.
जिला प्रशासन ने कांग्रेस से अनुरोध किया है कि राहुल गांधी का दौरा 5 अक्टूबर के बाद निर्धारित किया जाए.
राहुल गांधी के दौरे की अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी प्रशासन राहुल को अपने परिवार के पास आने से रोकना चाहता है. अमेठी, रायबरेली राहुल का घर-परिवार है. उनका संसदीय क्षेत्र है.
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया.
यह सब बहाना है. कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक सांसद त्योहार के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र नहीं जा सकता. यह लोकतंत्र की हत्या है.राजबब्बर, अध्यक्ष, यूपी कांग्रेस
एसपीजी निदेशक ने 30 सितम्बर को अमेठी जिला प्रशासन को सूचना दी थी कि सांसद राहुल गांधी 4 से 6 अक्टूबर तक अमेठी का दौरा करने वाले हैं. इसके बाद डीएम ने पत्र लिखकर दौरा टालने का अनुरोध किया है.
10 अक्टूबर को है अमित शाह का दौरा
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह 10 अक्टूबर को अमेठी का दौरा करेंगे और प्रशासन की तरफ से उनके कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई है. कांग्रेसियों का दावा है कि प्रशासन राजनैतिक कारणों से राहुल के दौरे को टालना चाहता है, जिससे अमित शाह के दौरे से पहले राहुल अमेठी का दौरा ना कर सकें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)