ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी को अमेठी में जाने की इजाजत नहीं,DM ने कहा: बाद में आना

डीएम ने सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला देकर राहुल गांधी को दौरा टालने के लिए कहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेठी के डीएम ने सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला देकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी आने की इजाजत नहीं दी. डीएम योगेश कुमार ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा टालने के लिए कहा है.

राहुल गांधी 4 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जाने वाले थे. 4 से 6 अक्टूबर तक उनका अमेठी दौरे का कार्यक्रम तय था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी के डीएम योगेश कुमार ने अपने पत्र में लिखा-

जिले में कई जगह 5 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. जिले की अधिकतर पुलिस फोर्स कानून और सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त है. ऐसे में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी असुविधा होगी.
0
जिला प्रशासन ने कांग्रेस से अनुरोध किया है कि राहुल गांधी का दौरा 5 अक्टूबर के बाद निर्धारित किया जाए.

राहुल गांधी के दौरे की अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी प्रशासन राहुल को अपने परिवार के पास आने से रोकना चाहता है. अमेठी, रायबरेली राहुल का घर-परिवार है. उनका संसदीय क्षेत्र है.

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया.

यह सब बहाना है. कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक सांसद त्योहार के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र नहीं जा सकता. यह लोकतंत्र की हत्या है.
राजबब्बर, अध्यक्ष, यूपी कांग्रेस

एसपीजी निदेशक ने 30 सितम्बर को अमेठी जिला प्रशासन को सूचना दी थी कि सांसद राहुल गांधी 4 से 6 अक्टूबर तक अमेठी का दौरा करने वाले हैं. इसके बाद डीएम ने पत्र लिखकर दौरा टालने का अनुरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 अक्टूबर को है अमित शाह का दौरा

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह 10 अक्टूबर को अमेठी का दौरा करेंगे और प्रशासन की तरफ से उनके कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई है. कांग्रेसियों का दावा है कि प्रशासन राजनैतिक कारणों से राहुल के दौरे को टालना चाहता है, जिससे अमित शाह के दौरे से पहले राहुल अमेठी का दौरा ना कर सकें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×