कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों काफी बेबाक और बिंदास नजर आ रहे हैं. पीएचडी चैंबर्स के एक कार्यक्रम में उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला तो अपनी शादी के सवाल का जवाब देने में भी अचकचाए नहीं. नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर राहुल ने सरकार को फिर से कठघरे में खड़ा किया.
‘पीएम का सीना बड़ा, दिल छोटा’
राहुल ने कहा “जिस तरह सारा काला धन, कैश में नहीं रखा जाता, उसी तरह सारा धन, काला नहीं होता. प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी के जरिए जो तलवार चलाई वो उनके बड़े सीने और छोटे दिल का सबूत था.” राहुल ने ये भी जोड़ा कि 8 नवंबर को नोटबंदी की बरसी मनाई जाएगी.
दरअसल, बुधवार को ही वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एलान किया कि 8 नवंबर यानी नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके को ‘काला धन विरोधी दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा. जेटली ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने काले धन के मुद्दे पर कुछ नहीं किया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिस एसआईटी का गठन होना था वो भी मोदी सरकार ने किया.
‘ताजमहल विवाद पर बन रहा हमारा मजाक’
ताजमहल को लेकर जिस तरह बीते कुछ महीनों में योगी सरकार या बीजेपी विधायकों-नेताओं की तरफ से बयान सामने आए हैं, उस पर भी राहुल गांधी ने खूब तीर चलाए. राहुल ने कहा, “लोग हमारे नेतृत्व और नीतियों की तरफ देखते थे लेकिन आज वो हंस रहे हैं क्योंकि हम ताजमहल पर बहस करने में लगे हैं जो दरअसल हिंदुस्तानियों ने ही बनवाया था.”
‘जीएसटी है टैक्स टेररिज्म’
राहुल गांधी अब तक जितनी बार गुजरात गए हैं, जीएसटी के मुद्दे पर कारोबारियों के बीच जमकर बोले हैं. पीएचडी चैंबर्स में कारोबारी दुनिया की बड़ी हस्तियों के बीच राहुल ने एक बार फिर जीएसटी पर सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल ने कहा, “सरकार ने जिस तरह जीएसटी को सोचा और लागू किया, उसकी वजह से टैक्स आतंकवाद की सुनामी आ गई. ये आने वाले दिनों में हालात को और बिगाड़ेगी.”
‘स्टार्टअप इंडिया और शट अप इंडिया एक साथ नहीं’
राहुल गांधी ने सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया और शट अप इंडिया साथ-साथ नहीं चल सकते. सरकार को आपकी बात सुननी होगी, आप पर भरोसा करना होगा.
राहुल ने माना कि यूपीए सरकार ने अपने आखिरी दिनों में कुछ गलतियां कीं.
शादी के सवाल पर बोले राहुल
बॉक्सर विजेंदर ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि वो शादी कब करेंगे. पहले राहुल इस सवाल से बचते नजर आए लेकिन विजेंदर के दोबारा पूछने पर राहुल ने कहा, “मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, मेरी शादी जब होनी होगी तब हो जाएगी.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपनी सेहत का ध्यान रखता हूं. उन्होंने कहा कि मैं स्विमिंग करता हूं और दौड़ता हूं, मेरे पास जापानी मार्शल आर्ट एइकिडो में ब्लैक बेल्ट भी है पर मैं लोगों के बीच इस सब की बात नहीं करता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)