ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajya Sabha Election: BJP के सबसे ज्यादा 95 सांसद, जानें पार्टियों की स्थिति

Rajya Sabha Election Results के बाद राज्यसभा में पार्टियों की स्थिति क्या है?

Updated
Rajya Sabha Election: BJP के सबसे ज्यादा 95 सांसद, जानें पार्टियों की स्थिति
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Rajya Sabha Election Results: देश के 4 राज्यों में 16 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने कुल 8 सीटों पर जीत हासिल की है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में जहां बीजेपी ने 3-3 सीटें हासिल कीं, तो वहीं राजस्थान में 1 और हरियाणा में 2 (एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन) हासिल की है. वहीं, राजस्थान में कांग्रेस 3 सीटें अपनी झोली में ले गई और महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) के 3 उम्मीदवार जीते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन चुनाव परिणाम के बाद राज्यसभा में पार्टियों की स्थिति क्या है? किस पार्टी के सबसे ज्यादा विधायक हैं और किसके सबसे कम? एक नजर.

राज्यसभा में पार्टियों की स्थिति?

(चार्ट: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

राज्यसभा की वेबसाइट के मुताबिक, राज्यसभा में 95 सांसदों के साथ बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसद हैं. इसके बाद 29 सासंदों के साथ कांग्रेस है, फिर 13 सांसदों के साथ तृणमूल कांग्रेस और 10 सांसदों के साथ डीएमके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • बीजेपी - 95

  • कांग्रेस - 29

  • तृणमूल कांग्रेस - 13

  • DMK - 10

  • बीजू जनता दल - 9

  • आम आदमी पार्टी - 8

  • AIADMK - 5

  • असोम गना परिषद (AGP) - 1

  • बीएसपी - 3

  • CPI - 2

  • CPI (M) - 5

  • निर्दलीय - 2

  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) - 1

  • जनता दल सेक्युलर (JD(S)) - 1

  • जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) - 5

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) - 1

  • केरल कांग्रेस एम (KC(M)) - 1

  • MDMK - 1

  • मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) - 1

  • नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) - 1

  • NCP - 4

  • नॉमिनेटेड - 1

  • PMK - 1

  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD) - 5

  • RPI (ATWL)) - 1

  • समाजवादी पार्टी (SP) - 5

  • शिरोमणि अकाली दल - 1

  • शिवसेना - 3

  • सिक्किम डेमोक्रैटिकल फ्रंट - 1

  • TMC (M)) - 1

  • तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) - 7

  • तेलुगु देशम पार्टी (TDP) - 1

  • यूनाइटेड पीपल्स पार्टी (लिब्रल) - 1

  • YSRCP - 6

कुल 245 सीटों में से 13 सीटें खाली हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×