ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के न्यौते के बाद, हार्दिक पटेल को BJP ने दिया करारा झटका

हार्दिक पटेल के दो बेहद करीबी सहयोगी बीजेपी में शामिल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात चुनाव के चलते राजनीति तेज हो चुकी है. कल ही बड़े ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसके बाद कांग्रेस ने हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी को भी टिकट का प्रस्ताव दिया था.

लेकिन अब बीजेपी ने पलटवार किया है. हार्दिक पटेल के दो बेहद करीबी सहयोगी वरुण पटेल और रेशमा पटेल बीजेपी में शामिल हो गई हैं. यह घटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माधव सिंह सोलंकी के हार्दिक पटेल को पार्टी में न्यौता देने के कुछ घंटों बाद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण और रेशमा पाटीदार आंदोलन समिति के बड़े नेताओं में शामिल थे. वरुण और रेशमा ने सीएम विजय रूपानी, और डिप्टी सीएम नितिन पटेल से भी मुलाकात की.

रेशमा ने आरोप लगाया कि उनका आंदोलन ओबीसी आरक्षण के लिए था, ना कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए.

मीडिया से बात करते हुए वरुण ने कहा,'हमने सरकार से बात की है. वे हमारी मांगे पूरी करने के लिए समर्पित हैं.' वहीं रेशमा ने कांग्रेस पर पटेलों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

हमारी लड़ाई समाज को न्याय दिलाने की थी. ना कि कांग्रेस को जिताने की. बीजेपी ने हमारी तीन मांगे मान ली हैं. हार्दिक अब कांग्रेस एजेंट बन गए हैं.
रेशमा पटेल

हार्दिक पटेल किसी भी पार्टी से न जुड़े होने की बात करते रहे हैं. लेकिन वे पहले बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्धता भी जाहिर कर चुके हैं. कल अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि दलित नेता जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल उनके साथ हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×