ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर संजय राउत ने उठाए सवाल, हरदीप पुरी ने दिया जवाब

Sanjay Raut ने कहा, कोरोना की तासरी लहर को न्योता देगी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी की केंद्र सरकार कोरोना प्रबंधन से लेकर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता और विपक्ष दोनों के निशाने पर है. हाल ही में हुए एक सर्वे में भी ये बात साफ हुई. लेकिन अब बीजेपी लोगों तक पहुंचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालने जा रही है. जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री लोगों का आशीर्वाद लेंगे. इसे लेकर अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि बीजेपी की ये यात्रा कोरोना की तीसरी लहर को न्योता देने का काम करेगी. उधर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने संजय राउत को जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रा की अभी जरूरत नहीं- संजय राउत

दरअसल बीजेपी 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. जिसमें 43 नए मंत्री जनता के बीच जाएंगे और सरकार के कामकाज बताने का काम करेंगे. बीजेपी के मुताबिक ये यात्रा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकाली जा रही है. इस यात्रा को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा,

"जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना की तीसरी लहर को न्योता देगी. ये यात्रा तब की जा रही है जब इसकी कोई जरूरत भी नहीं है. इससे कोरोना के हालात और ज्यादा खराब होंगे."

केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

संजय राउत को जवाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सामने आए और उन्होंने राउत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, प्लीज संजय राउत को ये बताइए कि मुझे भी इसका खयाल है, लेकिन हम लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचने से नहीं रोक सकते हैं. मुझे ये कहना नहीं चाहिए, लेकिन वो दृश्य भी देखने चाहिए जब ये चिंता करने वाले सांसद बिना मास्क के थे. संसद के वेल में जब ये सांसद एक दूसरे के काफी करीब खड़े थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×