ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ बड़ी बैठक आज, पवार-ममता-उद्धव होंगे शामिल

संसद के मॉनसून सेशन के दौरान विपक्षी पार्टियों ने पैगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद के मॉनसू सेशन में सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की जो तस्वीर दिखी थी अब उसे आगे बढ़ाते हुए आज फिर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई है. सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को एकजुट करने और मोदी सरकार के खिलाफ साझा रणनीति बनाने को लेकर आज शाम को सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बताया जा रहा है कि इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेता शामिल होंगे.

ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. सोनिया के अलावा राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बैठक में आम आदमी पार्टी, अकाली दल और बहुजन समाजवादी पार्टी को कोई न्योता नहीं भेजा गया है.

बता दें कि अभी हाल ही में संसद के मॉनसून सेशन के दौरान विपक्षी पार्टियों ने पैगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना महामारी जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरा था. जिसके बाद संसद का मानसून सत्र, समापन के निर्धारित समय से दो दिन पहले ही, बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.

आज होने वाली इस बैठक में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर भारत के रुख पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही विपक्षी पार्टियों के आगे की तालमेल और सरकार के खिलाफ लामबंद होने को लेकर भी कोई प्लान बन सकता है.

इससे पहले 11 अगस्त को राज्यसभा ( Rajyasabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में बुधवार को 14 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×