ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा - "अभी कोई UPA नहीं है"

ममता बनर्जी तीन दिन के मुंबई दौरे पर हैं, अहम नेताओं से चल रही मुलाकात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुंबई दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन ममता ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए ये कह दिया कि, अभी कोई यूपीए नहीं है. साथ ही हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने मोदी सरकार को जमकर घेरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पर ममता का वार

ममता बनर्जी ने कहा कि, "मैं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करने के लिए आईं थीं. आज देश में जैसा फासीवाद चल रहा है, इसके खिलाफ देश में एक मजबूत वैकल्पिक फोर्स बनाना चाहिए. इसलिए मैं शरद पवार के पास राजनीतिक चर्चा करने के लिए आईं हुईं हूं."

कांग्रेस को साथ लेने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि, जो लड़ाई नहीं करना चाहते उसे हम क्या कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि सब साथ में फील्ड में उतरकर लड़े. अभी UPA क्या है? UPA कुछ नहीं है. हम लोग बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.
0

शरद पवार बोले - 2024 के लिए तैयार रहना होगा

एनसीपी चीफ शरद पवार ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बयान जारी कर कहा कि, "ममता दीदी से आज मेरी और मेरे सहयोगियों की मुलाकात में विस्तार में चर्चा हुई. उनकी मंशा है कि आज की स्थिति में समविचारी शक्तियों को इकट्ठा आना जरूरी है. हमें बीजेपी के खिलाफ एक कलेक्टिव नेतृत्व मंच और मजबूत विकल्प स्थापित करना होगा. 2024 के चुनाव के लिए हमे तैयार रहना होगा. कांग्रेस हो या जो भी हो, जो बीजेपी के खिलाफ है हम सभी का स्वागत करते हैं. पश्चिम बंगाल में ममता जी की जीत तृणमूल के साथियों के मेहनत से हासिल हुई है. नेतृत्व कौन करेगा ये हमारे लिए आज महत्वपूर्ण नहीं बल्कि लोगों का विश्वास हासिल करना ये जरूरी है. हम किसके नेतृत्व में लड़ेंगे ये सेकंडरी विचार है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने दिया जवाब

कांग्रेस की तरफ से भी ममता बनर्जी के इस बयान के बाद जवाब आया. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, आज सभी लोग भारतीय राजनीति की सच्चाई जानते हैं. कांग्रेस के बगैर ये सोचना कि कोई बीजेपी को हरा सकता है ये एक सपने की तरह है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×