ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ लोग द्रौपदी पर चुप थे, कुछ लोग ट्रिपल तलाक पर चुप हैं: योगी

जब हमारे फौजदारी और शादी विवाह के मामले समान हैं तो फिर देश में यूनिफार्म सिविल कोड क्यों नहीं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक और समान नागरिक संहिता मामले पर एक बड़ा बयान दिया है. योगी ने महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण का जिक्र करते हुए कहा कि "द्रौपदी के चीरहरण के वक्त वहां मौजूद लोग मौन थे और अब बहुत से लोग ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर भी मौन हैं, जो लोग मौन हैं वो अपराधियों जैसे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने ये बयान पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 91वीं जयंती के मौके पर एक किताब का विमोचन के दौरान दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी ने तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए समान नागरिक संहिता का मुद्दा भी छेड़ दिया. योगी ने कहा कि पूरे देश में शादी को लेकर एक ही कानून होना चाहिए.

ट्रिपल तलाक के आड़ में समान नागरिक संहिता पर निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व पीएम चन्द्रशेखर पर आधारित किताब का लखनऊ में विमोचन करते हुए कहा कि सत्य कभी-कभी कड़वा होता है और उसे बोलने की ताकत कम लोगों में होती है.

चंद्रशेखर जी ने कहा था कि अगर हमारे फौजदारी के मामले और शादी-विवाह के मामले समान हैं तो फिर देश में यूनिफार्म सिविल कोड क्यों नहीं? सबको बराबर का हक मिलना चाहिए.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश

योगी से पहले पीएम मोदी ने भी ट्रिपल तलाक मामले में मुस्लिम महिलाओं का साथ देने की बात कही थी.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×