ADVERTISEMENTREMOVE AD

RLD के नये मुखिया के तौर पर जयंत चौधरी की ताजपोशी

निर्वाचित होते ही जयंत ने 26 को प्रस्तावित किसानों के आंदोलन को अपनी पार्टी का समर्थन देने का ऐलान किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

RLD के नए अध्यक्ष के तौर पर जयंत चौधरी की ताजपोशी हो गयी है. जयंत चौधरी ने अध्यक्ष पद संभालते ही संयुक्त किसान आंदोलन का समर्थन किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं से बुधवार को किसान प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आह्वान किया है. सरकार से मांग की है कि किसानों से वार्ता कर समस्या का जल्द कोई हल निकाले. चौधरी अजित सिंह के कोरोना संक्रमण से निधन के बाद मंगलवार को अब राष्ट्रीय लोकदल को नया मुखिया मिल गया. पार्टी ने वर्चुअल बैठक में जयंत चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी के सभी 34 सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया फैसला

पार्टी के सभी 34 सदस्य वर्चुअल माध्यम से जुड़े. राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जयंत चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सभी नेता बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. इन सभी ने पार्टी अध्यक्ष को लेकर अपनी-अपनी राय दी.

टीकाकरण पर जोर देने की जरूरत- जयंत चौधरी

देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर जयंत चौधरी ने चिंता जताई. इससे निपटने के लिए गांवों में घर-घर टीकाकरण अभियान चलाए जाने की जरूरत पर बल दिया. कहा कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण को सुलभ बनाने की भी आवश्यकता है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने जयंत चौधरी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया. पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया. सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया. इसके बाद जयंत चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने चौधरी चरण सिंह और अजित सिंह के बताए रास्ते पर चलते हुए गांव-किसानों के हित के लिए सदैव संघर्ष का संकल्प लिया.

1999 में बनी थी पार्टी

चौधरी अजित सिंह ने 1999 में राष्ट्रीय लोकदल का गठन किया था. वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इस समय जयंत चौधरी के अलावा आठ राष्ट्रीय महासचिव, 14 सचिव, तीन प्रवक्ता और 11 कार्यकारिणी सदस्यों समेत 37 पदाधिकारी हैं. 15 साल के अपने राजनीतिक जीवन में जयंत ने पिता के बिना पहली बार कोई बैठक की.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×