ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पंचायत चुनाव: कहीं वोटर का नाम गायब,कहीं हुई मारपीट,पूरा ब्योरा

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं. 18 जिलों में पहले चरण की वोटिंग हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं. 18 जिलों में पहले चरण की वोटिंग हैं.इस चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के दौरान कुछ अव्यवस्था भी देखने को मिली है. कहीं मतदाताओं के नाम कटे हुए हैं, तो कहीं पर ईंट- पत्थर और लाठिया चलाने की शिकायतें सामने आ रही हैं. कोरोना के खतरे के बीच चुनाव प्रत्याशियों के लिए परीक्षा तो है ही और साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के लिए यह एक चुनौती भी है. हालांकि आयोग ने मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का दावा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है। कई इलाकों में मतदाताओं के नाम ही मतदाता सूची से गायब है। जिससे बूथों पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाता निराश होकर वापस घर लौट रहे हैं। मेजा इलाके के लखनपुर बूथ पर कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। इसमें प्रमुख रूप से मेजा से भाजपा विधायक नीलम करवरिया के मीडिया प्रभारी मुकेश तिवारी दीपक का नाम जहां मतदाता सूची में नहीं है। वहीं लगभग दो दर्जन अन्य लोगों का भी नाम मतदाता सूची से गायब है।

जौनपुर

राज्य के जौनपुर में पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी सामने आई है. जिला पंचायत सदस्य पद के तीन प्रत्याशियों का नाम मतपत्र में नहीं है. इसकी जानकारी हुई तो प्रत्याशियों ने हंगामा किया और मतदान रोक दिया. मामला बक्शा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सड़ेरी का है.

सहारनपुर

सहारनपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए, जिसके बाद एक कार में तोड़फोड़ कर दी गई और दूसरी में आग लगा दी गई. वहीं, महोबा जिले के जैतपुर की ग्राम पंचायत मंगरोल कला में प्रधान प्रत्याशी समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है. गोरखपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी पर गोली चलाने का भी मामला सामने आया है.

संतकबीरनगर

संतकबीरनगर जिले में हकीमराई गांव में मतदान के दौरान जमकर ईट-पत्थर चले हैं. गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र इलाइचीपुर और खुदाबक्स गांव में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत की सूचना है. रायबरेली में तीन प्रधान पदों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. यह निर्णय प्रधान प्रत्याशियों के निधन के चलते लिया गया. इसमें हरदचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरावां ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत शामिल हैं.

रायबरेली

रायबरेली जिले के तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है. प्रधान पद के उम्मीदवारों की असामयिक मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित करना पड़ा है. हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरांवा ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव रोक दिया गया. अब इन तीनों ग्राम पंचायतों पर मतदान बाद में होगा.

रामपुर

रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हुआ है. एक पक्ष के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कुछ महिलाओं को रोक लिया और फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया. बाद में जांच-पड़ताल कर छोड़ दिया गया.

बरेली

बरेली के  नबाबगंज तहसील के भदपुरा ब्लॉक के गांव जगराजपुर में एक बीडीसी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह "ईंट "बैलेट पेपर में नही है उंसकी जगह पर उंसके नाम के आगे चकिया निशान था,जो एक अन्य प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह था लेकिन मजे की बात ये की उसके नाम के आगे अनूठी चुनाव चिन्ह बना हुआ था, प्रत्यशियों ने हंगामा करते हुऐ चुनाव मतदान रुकवा दिया मतदान करीब दो घंटे से ज्यादा देर तक प्रभावित रहा और सेक्टर मजिस्ट्रेट के आने और समझने के बाद ही चुनाव दोबारा शुरू हुआ.

आगरा

शसमबाद ब्लॉक खण्ड के थाना पूरा बूथ पर मतदान केंद्र पर गांववाले आक्रोशित नजर आए. कुछ गांववालों का बूथ को लेकर दूसरे प्रत्याशी पर दबंगई का आरोप कर रहे हंगामा, मौके पर एडीएम प्रोटोकॉल और एसपी प्रोटोकॉल मौके पर पहुचे. बूथ की समस्या के निस्तारण को लेकर गांववाले वोटिंग का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें मनाया.

झांसी

झांसी के बड़ा गांव ब्लाक के केंद्र पर तैनात एक महिला की आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई. महिला अधिकारी जौरी बुजुर्ग में बूथ क्रमांक 61 पर चुनाव करा रही थी. महिला अधिकारी ने घबराहट की शिकायत की और जब तक कोई कुछ समझ पाता, उनकी मौत हो गई. महिला की पहचान निर्मला साहू (56) पत्नी रामप्रकाश साहू निवासी दतिया गेट बाहर कोतवाली के रूप में हुई है. निर्मला साहू कैंसर से पीड़ित बताई जा रही हैं. उन्हें खून की उल्टी हुई और देखते ही देखते उन्होंने दम तोड़ दिया.

गोरखपुर

गोरखपुर के मतदान केंद्र में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए वनटांगिया गांव के एक मतदान केंद्र के बाहर काफी लम्बी लाइन में लगे वनटांगिया वर्ग के लोग विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में मतदान करे चुके हैं, लेकिन इनको गांव की सरकार बनाने का पहली बार मौका मिला है. ये लोग इसका पूरा लाभ लेने के प्रयास में लगे हैं.

बता दें कि पहले चरण में आज अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हो रहे हैं.

(इनपुट: विवेक मिश्रा, IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×