ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजू श्रीवास्तव का निधन : सबको लोटपोट करने वाले 'गजोधर भइया' कब-कब हुए ट्रोल?

Raju srivastav ने महिला क्रिकेट कमेंट्री के दौरान डबल मीनिंग शब्द कहे, भगवंत मान और शिल्पा शिंदे पर किये कमेंट.

Published
न्यूज
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपनी कॉमेडी, मिमिक्री और चुटीले जोक्स से सबको गुदगुदाने वाले मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. एम्स में लंबा इलाज चला, लेकिन आखिरकार अपने मजेदार चुटकुलों और अदाकारी से देश-दुनिया के प्रसंशकों को लोटपोट करने वाले 'गजोधर भईया' बड़ी ही खामोशी से सबकी आंखे नम कर गए. राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, उन्होंने काफी संघर्ष देखा और बाद में सफलता भी देखी. इस दौरान कई बार वे विवादों में फंसे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला क्रिकेट के दौरान राजू की कमेंट्री

एक लाफ्टर शो के दौरान राजू श्रीवास्तव ने नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के सामने प्रस्तुति देते हुए महिला क्रिकेट का वर्णन किया. उन्होंने अपने अंदाज में कमेंट्री की जिसको सुनकर बाद में ट्विटर पर कई यूजर्स ने आलोचना की थी.

महिला क्रिकेट का वर्णन करते हुए राजू ने कहा था कि कैसे महिला क्रिकेट में खेल से ज्यादा ध्यान ग्लैमर या दूसरी चीजों पर होता है. उन्होंने कहा मल्लिका लिपिस्टिक निकालकर बॉल को चमका रही हैं... आज मल्लिका बहुत अच्छी डिलिवरी दे रही हैं जबकि इनकी अभी तक एक भी डिलिवरी नहीं हुई है.... खिलाड़ी के हाथ में मेंहदी लगी थी और उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया है. गेंद के पीछे भागने वाली खिलाड़ी दो बार घर से भाग चुकी हैं... चार रन की खुशी में छक्के मैदान पर पहुंच चुके हैं... ड्रिंक्स का समय दारू वाली आंटी दारू लेकर मैदान पर आ चुकी हैं. मैदान पर लिपिस्टिक, हेयर पिन, पाउडर, ब्रा वगैरह मैदान पर पहुंचा दी गई है.

पूरी प्रस्तुति के दौरान राजू ने डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद ट्विटर में जब कमेडियन और यूट्यूबर तन्मय भट ने इस बारे में एक ट्वीट किया तो यूजर्स ने इन शब्दों को लेकर काफी कुछ लिखा था. इसे सेक्सिस्ट, महिला विरोधी और सेक्सिज्म बताया था.

0

मुख्यमंत्री टुन्न है : अब पंजाब में दूध नहीं दारू की नदियां बहेंगी

इस साल 20 जनवरी को राजू श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक अकाउंट से 'मुख्यमंत्री टुन्न है' नाम से एक वीडियो शेयर किया था. उस दौरान आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब का सीएम चेहरा घोषित किया था. मान के नाम की घोषण होने के बाद राजू श्रीवास्तव ने उनकी खिंचाई करते हुए एक वीडियाे बना डाला. वीडियो में राजू ने भगवंत को दोस्त बताते हुए कहा कि वो पहले कॉमेडियन था..तो पीता था तब बोलता था कि मैं पीता हूं…किसी के बाप से पैसे नहीं लेता…राजू ने आगे कहा कि पंजाब के लोग भी कहते हैं पीने के बाद सब काम ही करता है… उसका एक ही नारा है…जब तक जीओ खुलके पीओ…अब पंजाब में दूध दही नहीं…बल्कि दारू की नदिया बहेंगी…अब तो मुख्यमंत्री खुद दारू की दुकान का लाइसेंस बांटने घर आएंगे…क्योंकि भगवंत का मानना है कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा…लोग जब पीएंगे तो उनके दुखदर्द भी दूर हो जाएंगे…

राजू ने अपने वीडियो में कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री अगर आपको टुन्न मिले तो इसके जिम्मेदार आप लोग होंगे…क्योंकि केजरीवाल ने तो पहले सर्वे करवाया है…15 लाख लोगों ने वोट किया है…कि हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान चाहिए…

राजू ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. जिसपर यूजर्स ने राजू को जमकर ट्रोल किया था. बाद में खुद राजू ने कहा था कि मान के फैन उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. बाद में राजू ने कहा कि मान मेरा अच्छा दोस्त है. मेरे लिए गर्व की बात है कि मान चुनावी मैदान में है.

हिंदुओं की भावनाओं को लेकर किया था 'तांडव',  यूजर्स ने याद दिलाई पुरानी क्लिप्स

उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 'तांडव' वेब सीरीज के मेकर्स की आलोचना करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

राजू अपने वीडियो में कहा, "मैं ये बात लंबे समय से कह रहा हूं कि हिंदुओं की भावनाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है. ये धर्म को बदनाम करने की साजिश है. तांडव जैसे प्रोजेक्ट्स बनाने वाले फिल्ममेकर और वेब शो क्रिएटरों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. आपकी हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने की हिम्मत कैसे हुई? मैं चुनौती देता हूं कि बाकी धर्मों की आलोचना करते हुए शो बनाइए. आप ऐसा कर नहीं पाएंगे क्योंकि आप मार दिए जाएंगे. सैफ अली खान इसे बार-बार समर्थन दे रहे हैं क्योंकि हिंदू दयालु होते हैं और माफ कर देते हैं. लेकिन अब कड़ी कार्रवाई का समय है. सीन हटाना काफी नहीं है, आरोपियों को सजा होनी चाहिए."

कई सोशल मीडिया यूजर ने राजू श्रीवास्तव के पुराने शो की क्लिप्स ट्विटर पर शेयर की. इन क्लिप्स में राजू रामायण और भगवान ब्रह्मा पर पैरोडी करते दिखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा शिंदे पर टिप्पणी, बाद में मांगी माफी

कलर्स टीवी के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में बिग बॉस स्पेशल प्रोग्राम था, जिसमें बिग बॉस शो के पूर्व प्रतिभागी हितेन तेजवानी, बंदगी कालरा, लोपामुद्रा रावत, विंदु दारा सिंह और राजू श्रीवास्तव मेहमान बनकर पहुंचे थे. एंटरटेनमेंट की रात के इस एपिसोड में बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागियों को बिग बॉस के कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, हिना खान और अर्शी खान के अवतार में एक-दूसरे का मजाक उड़ाना था.

शो के दौरान शिल्पा बने कॉमेडियन के पास राजू श्रीवास्तव गए और कहा कि ‘’तू शुक्र कर तुझे एक चैनल ने नाम दिया, मान दिया वर्ना तेरा नाम तो कोई चिट्ठी में भी न लिखे. कद्दू जैसी शक्ल वाली पूरे घर में तू मां बनी घूम रही है. मां बनने का इतना ही शौक है तो शो खत्म होते ही शक्ति कपूर के पास चली जाना.‘’

इस वीडियो के आने के बाद लोग राजू श्रीवास्तव को बुरी तरह ट्रोल करने लगे थे. ट्विटर पर #ShameOnRajuSrivastav ट्रेंड कर रहा था. लोगों ने कहा था कि इस तरह नेशनल टेलीविजन पर किसी औरत की बेइज्जती नहीं कर सकते हैं.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजू श्रीवास्तव ने इस पर स्पष्टता भी दी और अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि मैं महिलाओं का बेहद सम्मान करता हूं और कभी उनके सम्मान के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि शिल्पा के प्रति उनके मन में बेहद सम्मान है और वायरल हो रहा वीडियो आधा-अधूरा है.

Raju srivastav ने महिला क्रिकेट कमेंट्री के दौरान डबल मीनिंग शब्द कहे, भगवंत मान और शिल्पा शिंदे पर किये कमेंट.
राजू ने दावा किया था कि चैनल ने उनके पूरे डायलॉग को ऑन एयर नहीं किया और उसे आधा काट दिया. राजू ने कहा था कि ओरिजिनल डायलॉग कुछ इस तरह था, 'तुम्हें मां बनने का इतना शौक है तो बाहर निकल, शक्ति कपूर तेरा इंतजार कर रहा है फिल्मों में अपनी भी मां बनाने के लिए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपनी फिल्मों में तुम्हें मां बनाने को तैयार है.' राजू ने कहा था कि अगर कलर्स चैनल ने यह छेड़छाड़ की है, तो मैं निराश हूं. मुझे उनकी हरकत के लिए दोषी मत ठहराइए. हालांकि अगर किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×