ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 100 फीसदी आरक्षण की तैयारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसके लिए उच्च स्तरीय परीक्षण कराया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान की सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को शत-प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए कानूनी पहलूओं का परीक्षण करवाया जा रहा है. राजस्थान के जनप्रतिनिधियों की तरफ से लगातार इस तरह के आरक्षण की मांग विधानसभा में उठाई जाती रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 28 जून को राजीव गांधी यूथ एक्सीलेन्स सेंटर के शिलान्यास समारेाह में कहा कि भविष्य में प्रदेश की नौकरियों में राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं को ही लाभ मिले, इसके लिए भी उच्च स्तरीय परीक्षण कराया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगला राजस्थान बजट युवा केंद्रित रहे. इसके लिए युवा वर्ग देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में संचालित योजनाओं की स्टडी कर सुझाव दें.

"प्रदेश में पिछले कुछ समय से सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को आरक्षण देने की मांग उठ रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की भावना के हिसाब से कहते हैं वह ठीक नहीं है. मैं स्टडी करवा रहा हूं. अगर ऐसी स्थिति बनी देश के अंदर, तो राजस्थान पहला राज्य होगा, जहां युवाओं को पूरा आरक्षण मिलेगा. हमारे बच्चों की ही नौकरियां लगनी चाहिए."
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

गहलोत ने कहा कि ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि यह आप कर नहीं सकते हैं. एक दो राज्यों ने फैसला किया है, उसे मैं दिखवा रहा हूं. यह वादा मैं आज आप लोगों से ही कर रहा हूं. मैं खुद चाहता हूं ऐसा काम करें कि आप खुद भी याद करते रहें.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ युवा विचारों और उनकी भावनाओं के आधार पर ही उज्ज्वल भविष्य के लिए फैसले ले रही है. वर्तमान सरकार द्वारा अभी तक 1.25 लाख नौकरियां दे दी गई हैं. एक लाख प्रक्रियाधीन हैं, और एक लाख नौकरियां देने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशों में पढ़ाई का खर्च उठाएगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस‘ के जरिये खर्च वहन कर प्रदेश के युवाओं को विदेशों की यूनिवर्सिटी, संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करा रही है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को निःशुल्क कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रदेश के आरक्षित वर्ग के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर स्कीम शुरू की गई है.

आरक्षण हुआ लागू तो राजस्थान पहला राज्य

अगर सरकार स्थानीय नौकरी में शत-प्रतिशत आरक्षण देती है, तो ऐसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य बन जाएगा. हालांकि, इसे लेकर कानून अड़चन है. लेकिन स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने इस मांग को उठाते हुए कहा है​ कि अन्य राज्यों के अभ्या​र्थी प्रदेश के युवाओं का हक मार लेते है. ऐसे में इस तरह के आरक्षण की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×