बिहार में इन दिनों MLA अनंत सिंह और एके 47 चर्चा में हैं. लेकिन अब उनके विरोधियों के घर में भी एके 47 होने की खबर चल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एके 47 राइफल लहराते दो शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं उनमें से एक अनंत सिंह के विरोधी गुट विवेका पहलवान का भतीजा बताया जा रहा है. ये वही विवेका पहलवान हैं जिस पर अनंत सिंह ने उनके घर में AK 47 रखने की साजिश का आरोप लगाया था.
हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है इसपर पुलिस कुछ नहीं कह रही है. फिलहाल पुलिस के लिए ये वीडियो सिर दर्द बन गया है. पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बिहार के बाहुबली और मोकामा सीट से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर छापेमारी कर पुलिस ने एक AK-47 राइफल बरामद की थी. जिसके बाद से अनंत सिंह फरार चल रहे थे.
अनंत सिंह ने उसी दौरान वीडियो जारी कर सफाई दी थी. अनंत सिंह ने भी अपनी जारी किए हुए वीडियो में कहा था,
“विवेका पहलवान के परिवार और कुछ नेताओं ने मिलकर साजिश के तहत मुझे फंसाया है. हम कितने सालों तक गांव नहीं गए हैं और विवेका पहलवान का परिवार वहीं रहता है और उसका भतीजा इस साजिश में शामिल है.”
हालांकि 23 अगस्त को अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें बिहार पुलिस की हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया था. फिलहाल अनंत सिंह बिहार के बेउर जेल में बंद हैं.
क्या है एके-47 वाले वीडियो में?
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा गया है कि काले रंग की शर्ट पहने और कमर में सफेद गमछा बांधे एक शख्स अपने हाथ में दो एके 47 लिए हुआ है. वो शख्स कभी राइफल को देख रहा है तो कभी उसको फायरिंग मूड में रख कर हंस रहा है. वीडियो में शख्स कह रहा है, "हमरा फोटो-वीडियो बना रहे हो." वीडियो बना रहा युवक कहता है- हम इसे वाट्सएप और फेसबुक पर थोड़े ही डालेंगे. ब्लैकमेल करने के लिए रखेंगे न. कौन जानता था कि विधायक का एके-47 लिए वीडियो वायरल होगा.
एके 47 की वीडियो से पुलिस पर उठे सवाल
एके 47 लहराते शख्स की वीडियो वायरल होने के बाद अपृब बिहार पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने एके 47 की बरामदगी के लिए विवेका पहलवान के आवास पर छापेमारी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ थाना अध्यक्ष संजित कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान हो गयी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)