ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार:RLSP का JDU में विलय, सौदेबाजी नहीं,जनहित में फैसला-उपेंद्र 

उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंसकरके की विलय की घोषणा

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जेडीयू में विलय हो गया है. रविवार को पटना में RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ दिनों से RLSP के JDU में विलय होने की अटकलें थीं. जिसकी घोषणा अब कर दी गई है.

‘राजनैतिक सौदेबाजी नहीं, राज्य के हित में फैसला’

RLSP के JDU में विलय की घोषणा करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, विलय का फैसला देश और राज्य में हित में है, इसमें कोई राजनीतिक सौदेबाजी नहीं है. RLSP का JDU में विलय वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों की मांग थी.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई की तरह हैं और मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा उनका सम्मान किया है. अब अहम नीतीश कुमार की लीडरशिप में मिलकर काम करेंगे. अब जेडीयू में मेरी भूमिका नीतीश कुमार तय करेंगे.

2013 में JDU से अलग हुए थे कुशवाहा

साल 2013 में उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर RLSP बनाई थी. 2014 में उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में शामिल हो गए थे.

2014 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने बिहार की 3 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि 2018 में कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए थे.

तेजस्वी यादव का उपेंद्र कुशवाहा पर हमला

इससे पहले बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, RLSP के संस्थापकों, नेताओं और पदाधिकारियों ने उपेंद्र कुशवाहा को निष्काषित करते हुए पार्टी का विलय RJD के साथ कर दिया. बिहार की राजनीति के लिए यह बड़ा बदलाव है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×