ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: BJP नेता अब्दुल हामिद की मौत, आतंकियों ने मारी थी गोली

इससे पहले, दो सरपंच पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें से एक की मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में बडगाम बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हामिद नजर की अस्पताल में मौत हो गई है. 9 अगस्त को आतंकियों ने उनपर गोली चला दी थी. बताया जा रहा है कि जब उनके ऊपर हमला हुआ, तब वे सुबह वॉक पर निकले थे. ये एक हफ्ते में बीजेपी नेता पर तीसरा हमला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, 6 अगस्त को सरपंच सजाद अहमद को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में ही 4 अगस्त को बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद पर हमला किया गया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

पिछले महीने, कश्मीर में बीजेपी जिला अध्यक्ष वसीम बरी की उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने बरी के पिता और भाई को भी मार दिया था.

कश्मीर में नेताओं में डर

कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर एक के बाद एक हमले से नेताओं में डर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस में सूत्रों के मुताबिक, वसीम की हत्या के बाद सैकड़ों पार्टी नेता, कार्यकर्ता और एक्टिविस्ट अपने घरों से भाग गए हैं. सूत्रों ने बताया, “इनमें से कुछ को दक्षिण कश्मीर ले जाया गया है. उनपर किसी आतंकी हमले से बचाने के लिए पुलिस सुरक्षा वाले होटलों में रखा गया है.”

कश्मीर के हालात पर पढ़ें ये रिपोर्ट: हत्या, अपहरण, धमकियां... कश्मीर में बीजेपी ‘अंडरग्राउंड’

पिछले साल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. 2019 में 160 घटनाओं के मुकाबले, इस साल केवल शुरुआती छह महीनों में 143 आतंकी घटनाएं रिपोर्ट की गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×