ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में तूफान से जामा मस्जिद में नुकसान, मीनार के पत्थर गिरे

जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि वो मरम्मत और संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में 4 जून को आए तूफान से जामा मस्जिद में काफी नुकसान हुआ है. तूफान के कारण जामा मस्जिद की मीनार से कई पत्थर जमीन पर गिर गए. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन पत्थरों के गिरने से मस्जिद के प्रांगण में भी नुकसान हुआ. मस्जिद के इमाम मरम्मत और संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे.

मुगल शासक शाह जहां ने 1656 में जामा मस्जिद का निर्माण कराया था. मस्जिद में 40 मीटर ऊंची दो मिनारें हैं, जिसका निर्माण लाल पत्थरों और सफेद मार्बल से किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान से गिरे पत्थर मस्जिद के प्रांगण में जमीन में घुस गए. इमाम ने पब्लिकेशन को बताया कि मीनारों से गिरे पत्थर करीब दो मीटर लंबे और तीन इंच चौड़े थे. उन्होंने बताया, "मस्जिद लॉकडाउन के कारण बंद थी, लेकिन मैं और स्टाफ मौजूद थे. प्रेयर मस्जिद के अंदर हो रही है, और ये बाहर की तरफ गिरा है."

इमाम ने कहा कि पहले भी पत्थर इस तरह से गिरते रहे हैं और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा मरम्मत का काम कराया गया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में ASI ने तीन गुंबदों में मरम्मत और संरक्षण का काम पूरा किया था.

उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे. इमाम ने कहा, "ये गंभीर चिंता का विषय है. अगर मस्जिद में उस समय लोग मौजूद होते, तो काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×