राजधानी दिल्ली (Delhi) में 2 दिसंबर से तीन दिन तक ड्राई डे रहेगा. यानी राजधानी दिल्ली में तीन दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेगी. एमसीडी चुनाव (MCD Election) को देखते हुए आबकारी विभाग ने यह फैसला लिया गया है.
किस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी यानी 2 दिसंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने से लेकर रविवार 4 दिसंबर वोटिंग और 7 दिसंबर को वोटो की गिनती तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा.
दिल्ली आबकारी विभाग ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, एक्साइज रूल्स 2010 के Rule 52 के तहत 2 से 4 दिसंबर तक और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा.
इसके तहत, दिल्ली में 2 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर शाम 5.30 तक ड्राई डे रहेगा. इतना ही नहीं 7 दिसंबर को यानी मतगणना के दिन 24 घंटे ड्राई डे रहेगा. यानी शराब की ब्रिकी पर रोक रहेगी.
क्यों कहते हैं इसे ड्राई डे ?
ड्राई डे उन दिनों को कहा जाता है, जब सरकार किसी विशेष दिन को देखते हुए दुकानों, क्लब, बार में शराब की ब्रिकी पर रोक लगाती है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)