ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: इटावा में बारिश का कहर, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

जिलाधिकारी ने मृत बच्चों के घरवालों को शासन की ओर से राहत सहायता देने की बात कही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के इटावा में बारिश ने कहर करपाया है, मूसलाधार बरसात की वजह से दीवार गिरने से 4 बच्चों की समेत 7 लोगों की मौत हो गई है, मरने 4 बच्चे सगे भाई बहन है. मृतकों में तीन भाई और एक बहन शामिल हैं ये हादसा सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव का है. घटना सिविल लाइन, इकदिल, बसरेहर और बकेवर इलाकों में हुई हैं

सिविल लाइन के चंद्रपुरा में चार बच्चों की की मौत हुई है और इकदिल के कृपाल पुरा में दो, वहीं बकेवर के मजरा अंदावन में एक शख्स की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मरनेवालों में सिंकू 10, अभी 8, सोनू 7, और आरती 5 साल की है, हादसे में बच्चों की 75 साल की दादी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनको इलाज के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.

बच्चों के माता-पिता की दो तीन साल पहले मौत हो चुकी है, चारों मृत बच्चे अपनी दादी के पास रह रहे थे. इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल में घायलों को देखने के बाद करके घटनास्थल चंद्रपुरा का जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने मृत बच्चों के घरवालों को शासन की ओर से राहत सहायता देने की बात कही है.

बच्चों की दादी घायल हो गई हैं, 4 बच्चों की मौत हो गई है और एक बच्चा घायल हो गया, फिलहाल हम मामले जांच कर रहे हैं.

पिछले कई दिनों से यूपी में लगातार बारिश हो रही है, कुछ दिन पहले ही दीवार गिरने से कई लोगों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×