राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को राजस्थान पुलिस से कहा कि वह पिछले दिनों एक महिला से गैंगरेप की कथित घटना की तत्काल जांच करे और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे. आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव को पत्र लिखकर कहा कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पूरा मामला क्या है?
बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्कूल में रह रही एक 40 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला लॉकडाउन की वजह से एक स्कूल में रह रही थी, 3 लोगों पर गैंगरेप के आरोप हैं, ये जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक, वारदात गुरुवार रात की है, तीनों आरोपियों को कोर्ट की कोर्ट में पेशी हो चुकी है.
गैंगरेप सर्वाइवर महिला ने अपने बयान में कहा है कि, वो पिछले एक महीने से सवाई माधोपुर में लॉकडाउन की वजह से फंसी है. उसने जयपुर स्थित अपने घर जाने का फैसला किया. गुरुवार की रात को उसने बाटोद पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूल में ठहरने का फैसला किया, जहां उसके साथ गैंगरेप हुआ.
अब महिला के आरोपों के आधार पर शुक्रवार को शिकायत दर्ज की गई. आरोपियों की पहचान ऋषिकेश मीणा, लखन रेगर और कमल खारवाल के रूप में की गई है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. डीएसपी पार्थ शर्मा ने कहा कि महिला की मेडिकल जांच कराई गई है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला का बेटा दौसा जेल में बंद है और महिला जयपुर में किराए के घर में रहती है.
अब महिला आयोग ने कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध होने को लेकर चिंता भी जताई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)