ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन। स्कूल में ठहरी महिला से गैंगरेप की जांच कराए पुलिस: आयोग

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को राजस्थान पुलिस से कहा कि वह पिछले दिनों एक महिला से गैंगरेप की कथित घटना की तत्काल जांच करे और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे. आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव को पत्र लिखकर कहा कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरा मामला क्या है?

बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्कूल में रह रही एक 40 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला लॉकडाउन की वजह से एक स्कूल में रह रही थी, 3 लोगों पर गैंगरेप के आरोप हैं, ये जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक, वारदात गुरुवार रात की है, तीनों आरोपियों को कोर्ट की कोर्ट में पेशी हो चुकी है.

गैंगरेप सर्वाइवर महिला ने अपने बयान में कहा है कि, वो पिछले एक महीने से सवाई माधोपुर में लॉकडाउन की वजह से फंसी है. उसने जयपुर स्थित अपने घर जाने का फैसला किया. गुरुवार की रात को उसने बाटोद पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूल में ठहरने का फैसला किया, जहां उसके साथ गैंगरेप हुआ.

अब महिला के आरोपों के आधार पर शुक्रवार को शिकायत दर्ज की गई. आरोपियों की पहचान ऋषिकेश मीणा, लखन रेगर और कमल खारवाल के रूप में की गई है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. डीएसपी पार्थ शर्मा ने कहा कि महिला की मेडिकल जांच कराई गई है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला का बेटा दौसा जेल में बंद है और महिला जयपुर में किराए के घर में रहती है.

अब महिला आयोग ने कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध होने को लेकर चिंता भी जताई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×