ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

Published
राज्य
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में सोमवार, 21 अगस्त को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंका गया. इसके बाद मौर्य के समर्थकों ने जूता फेंकने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में मौर्य पर हमला

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर वकील की ड्रेस में आए एक युवक ने जूता फेंक दिया. इसके बाद आरोपी युवक को एसपी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजदू थे, लेकिन एसपी कार्यकर्ता नहीं रूके और आरोपी की पिटाई करते रहे. एसपी कार्यकर्ताओं ने युवक को इतना मारा की वो बेसुध हो गया.

आरोपी की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है. हालांकि, जूता फेंकने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बता दें की समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर आए दिनों चर्चा में रहते हैं. कई बार अपने स्टेटमेंट की वजह से वो विवादों में भी घिर चुके हैं. करीब तीन दशक से राजनीति में एक्टिव स्वामी प्रसाद मौर्य BSP और BJP में भी रह चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×