ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास के मामले में अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Monu Manesar को नूंह हिंसा मामले में 11 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जुनैद-नासिर हत्याकांड में आरोपी और खुद को गौरक्षक बताने वाले मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर (Monu Manesar) को अदालत ने गुरुग्राम में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में चार दिन की हरियाणा पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है.

गुरुग्राम पुलिस ने फरवरी की शुरुआत में पटौदी पुलिस स्टेशन में मोनू मानेसर के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120 बी, 307 और 201 आईपीसी के तहत एक अलग मामला दर्ज किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोडक्शन वारंट पर मोनू मानेसर को राजस्थान से हरियाणा लाया गया

पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में राजस्थान की अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर वापस हरियाणा लेकर आई. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मोनू मानेसर को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

नूंह हिंसा के मामले में 11 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर को गिरफ्तार किया था, और नूंह कोर्ट में पेश करने के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर ले लिया था. तब से मोनू राजस्थान की भरतपुर जेल में बंद था.

पटौदी कोर्ट ने भरतपुर जेल अधीक्षक को उसे 25 सितंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन वारंट आने तक मोनू को भरतपुर से अजमेर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था.

इसके चलते 25 सितंबर को हरियाणा पुलिस मोनू को पटौदी कोर्ट नहीं ला सकी थी. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने दोबारा कोर्ट से 7 अक्टूबर के लिए मोनू मानेसर का प्रोडक्शन वारंट मांगा.

मोनू मानेसर के वकील एल एन पराशर ने बताया, "मोनू मानेसर को राजस्थान से प्रोडक्शन रिमांड पर लाया गया था. पुलिस ने आगे कि जांच के लिए 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था पर न्यायालय ने 4 दिन का रिमांड दिया.

वकील पराशर ने कहा कि 4 दिन बाद मानेसर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजस्थान पुलिस की क्लीन चिट पर मोनू मानेसर के वकील ने कहा कि अभी वह मुकदमा कोर्ट में है पर हम राजस्थान हाई कोर्ट जल्द से जल्द मोनू मानेसर की बेल के लिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×