ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: खंडवा में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट, हिंदू लड़की से छेड़खानी का आरोप

MP: शहर काजी ने कहा कि युवक को सिर्फ इसलिए मारा गया क्यों कि वह मुस्लिम है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradsh) के खंडवा (Khandwa) में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है, जिसमें एक युवक जिसकी पहचान शाहनाबाज के नाम से हुई है उसके साथ मारपीट की गई है. मामले में युवक पर खंडवा के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं युवक ने भी अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह मारते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो खंडवा का बताया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हिंदू संगठन के लोगों ने युवक को अगवा कर उसके साथ मारपीट की है.

वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए खंडवा पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी को छेड़छाड़ की एक घटना की शिकायत हुई थी. जिसमें आरोपी के विरुद्ध लड़की के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

वहीं लड़के की शिकायत पर भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन वीडियो अब सामने आया है. वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज किया जाएगा. इधर मुस्लिम संगठन ने भी रोष जताते हुए इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

मुस्लिम संगठनों ने जताया रोष

बता दें कि वायरल वीडियो आने के बाद मुस्लिम पक्ष के लोग पुलिस अधीक्षक के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे और उन्होंने इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. खंडवा शहर काजी सैय्यद निसार अली ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा पीड़ित युवक खंडवा के गांव सिहाड़ा का एक छात्र है, जो शहर के एसएन कॉलेज में पढ़ता है. उसके खिलाफ षड्यंत्र का केस दर्ज करवाया गया है और उसे पकड़कर एक मॉल के बेसमेंट में ले जाकर मारपीट की गई है.

मारपीट करने वाले हिंदू संगठन के लोग हैं. युवक को बेरहमी से मारा जा रहा है. शहर काजी ने कहा कि युवक को सिर्फ इसलिए मारा गया क्यों कि वह मुस्लिम है और उस पर झूठे इल्जाम लगाए गए और फिर मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया है.

हम ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अपहरण और मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज किया जाए. हालांकि हमें पुलिस अधीक्षक से आश्वासन मिला है कि ऐसा करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.

इनपुट- शेख शकील

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×