'सेंटीमेंट' की राजनीति कर रहे लालू, नीतीश: पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को कहा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सेंटीमेंट' की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने इन दोनों नेताओं पर जनता को मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने की राजनीति कर रहे हैं और लालू प्रसाद अपने परिवार को राजनीति में बचाने की कोशिश कर रहे हैं. दोंनों को जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है.पप्पू यादव
उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि पार्टी राज्य में दलितों के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न, बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में 10 दिसंबर को रेल चक्का और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करेगी.
इसके बाद पार्टी 16 दिसंबर को बिहार बंद करेगी. इससे भी हालात नहीं सुधरेंगे तो 28 फरवरी को आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी.
राबड़ी देवी से पटना में पूछताछ करेगी ईडी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शनिवार को पटना में पूछताछ करेगी. राबड़ी, 2006 आईआरसीटीसी होटल काॅन्ट्रैक्ट से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग केस में 8 सम्मनों का जवाब देने में विफल रही थी जिसके बाद ईडी ने ये कदम उठाया है.
ईडी अधिकारियों की एक टीम बिहार की राजधानी में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ करेगी.
राबड़ी देवी अब तक पूछताछ के लिए आगे नहीं आई हैं, हालांकि ईडी ने पहले उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से 13 नवंबर और 10 अक्टूबर को दो बार पूछताछ की थी.
बिहारियों पर जोक करने को लेकर कॉमेडियन जाकिर पर भड़कीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा
बॉलीवुड की बिहारी बाला नीतू चंद्रा बिहारियों को लेकर मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान के एक बयान पर भड़क गईं हैं. बीते दिन एक कार्यक्रम में जाकिर खान ने कहा था कि उनका नाम भले ही जाकिर खान है, लेकिन वे आतंकवादी नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि वे शक्ल से मजदूर दिखते हैं, लेकिन बिहारी नहीं है.
अपने ट्वीट में नीतू ने जाकिर से पूछा कि कि बिहारियों का मजाक उड़ाने की उनकी हिम्मत कैसे हुई? सही है कि बिहारी मजदूर भी हैं, लेकिन ऐसा कह मजाक उड़ाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए.
बता दें जाकिर खान का 16 दिसंबर को पटना में एक शो भी होने वाला है.
चुनाव आयोग ने की मांग, नीतीश के खिलाफ याचिका खारिज हो
चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अयोग्य घोषित करने वाली याचिका खारिज करने की मांग की है. आयोग ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में याचिका को गुमराह करने वाली बताया.
चुनाव आयोग ने कहा कि ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं, इसे खारिज किया जाए. याचिका गलत तथ्यों पर आधारित है. इसमें दी गई जानकारी गुमराह करने वाली है और ये अदालती प्रक्रिया का दुरुपयोग है. आयोग ने कहा कि नीतीश कुमार ने साल 2012 और 2015 में बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था.
उन्होंने साल 2013 में बिहार विधान परिषद से एमएलसी का चुनाव भी नहीं लड़ा. बावजूद इसके पता नहीं कैसे याचिकाकर्ता एमएल शर्मा ने कहां से नीतीश कुमार के चुनावी हलफनामे हासिल किए हैं.
12वीं पास छात्रों को ट्रेनिंग देगी यामाहा कंपनी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
बिहार के आईटीआई और 12वीं पास छात्रों को यामाहा इंडिया लिमिटेड अपने मैन्यूफैक्चरिंग फैक्टरी में टेक्निकल ट्रेनिंग देगा. इससे बिहार के छात्रों के लिए ऑटो सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. यामाहा इंडिया लिमिटेड और श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के बीच शुक्रवार को ये समझौता हुआ है.
एमओयू के तहत यामाहा इंडिया लिमिटेड बच्चों का चयन कर उन्हें दिल्ली, चेन्नई और फरीदाबाद में टेक्निकल ट्रेनिंग देगा. ट्रेनिंग 2 साल की होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)