राबड़ी को अंगूठाछाप कहने पर रामविलास का घेराव करेंगे तेजप्रताप
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर उन्हें कथित रूप से अंगूठाछाप बोलने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को आड़े हाथों लेते हुए, राबड़ी देवी के बडे़ बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को कहा कि वह इस मामले में उनका घेराव करेंगे.
तेजप्रताप ने कहा, ‘‘रामविलास जी को इस तरह का अपशब्द एक महिला को लेकर बोलना शोभा नहीं देता.'' उन्होंने ट्वीट के जरिए भी रामविलास पर हमला करते हुए कहा, ‘‘नारी जन्म देती है, ममता देती है और माफ भी कर देती है लेकिन इतिहास साक्षी है कि नारी का अपमान करने वाले बड़े-बड़े रावण और दुर्योधन भी नहीं बचे तो इन मौकापरस्त नेताओं की क्या औकात है''
नरेंद्र मोदी सरकार के सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने के फैसले को आरजेडी ने गलत करार दिया था. इसके बाद पासवान ने शुक्रवार को राबड़ी का नाम लिए बिना कथित रूप से कहा था कि बिहार में कोई भी अनपढ़ अंगूठाछाप मुख्यमंत्री बन जाता है.
लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री: पासवान
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मंगलवार को दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद फिर से अपार बहुमत के साथ एनडीए सत्ता में वापस आएगी. 2019 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल दौरान देश की अर्थव्यवस्था की अच्छी प्रगति हुई है. सरकार की विदेश नीति और कूटनीति काफी सफल रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दृष्टि से सरकार ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है और अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग और उच्च वर्ग के लोग एक मंच पर साथ आए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए ने बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है पर विपक्षी दलों का महागठबंधन अभी आकार भी नहीं ले सका है और घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग तो दूर बिहार में उसके गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल हैं यह भी अभी स्पष्ट नहीं.''
सुशील मोदी ने दिया जनसंख्या पर विवादित बयान
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो कम पढ़े-लिखे लोग होते हैं उनके बहुत ज्यादा बच्चे होते हैं. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक बवाल मचना तो तय है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘शिक्षा की समस्या पर बात करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'शिक्षा हर समस्या का समाधान है, अगर परिवार की संख्या घटानी है तो शिक्षित कर दीजिए. कोई परिवार नियोजन की जरूरत नहीं होगी. जो पढ़े लिखे लोग होते हैं, उनके बच्चे कम होते हैं और जो कम पढ़े-लिखे लोग होते हैं उनके बच्चे बहुत ज्यादा होते हैं.’’
परिवार नियोजन को लेकर पहले भी कई बार नेताओं ने अलग-अलग विवादित बयान दिए हैं. जिन्हें लेकर काफी दिनों तक राजनीतिक जगत में हंगामा हुआ. अब बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम ने इस पर बयान दिया है, देखना दिलचस्प होगा कि इस पर विपक्षी हमले कितने असरदार होते हैं.
तेजस्वी की लगेगी चौपाल
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मकर मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि वो अब ट्विटर के जरिए आम जनता से सीधा संपर्क साधेंगे.
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘‘मैं ट्विटर पर आपसे सीधा बात करने को लेकर उत्साहित हूँ. बेझिझक होकर #TejashwiKiChaupal के साथ मुझे सवाल भेजेंं. मैं चौपाल ट्विटर ट्विटर पर 12 बजे लाइव रहूंगा.’’
तेजप्रताप यादव भी आरजेडी ऑफिस में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुनते हैं. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चल रहे हैं.
अब पटना में भी दौड़ेगी उबर कैब
अमेरिका की ऑनलाइन कैब सेवा कंपनी उबर ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में अपना काम शुरू कर दिया, कंपनी ने यह जानकारी दी है. पटना में सेवा शुरू करने के साथ ही अब उसकी मौजूदगी देश के 33 शहरों में हो गई है.
उबर ने बयान में कहा, “पटना में सर्विस शुरू करने का फैसला लाखों लोगों को किफायती और भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट सेवा देने के उबर के नजरिए के मुताबिक है. इसके साथ ही ड्राइवर के रूप में हमसे जुड़ने वालों को रोजगार के मौके भी मिलेंगे.” उबर के सिटी हेड (भारत और दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा कि इस कदम से एंटरप्रेन्योरशिप के नए मौके भी होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)