ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: तेजस्वी का नीतीश पर आरोप, इस मॉनसून बिहार में सबसे कम बारिश

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें  फटाफट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

परिवार में कलह की अफवाहों के पीछे नीतीश कुमार: तेजस्वी

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने परिवार के भीतर किसी प्रकार की कलह को खारिज किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की अफवाहों के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से रांची स्थित रिम्स में उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुलाकात की थी. इसके बाद यह चर्चा थी कि वह पारिवारिक कलह से निपटने के लिए पिता से मिलने गए थे.

रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने किसी प्रकार की कलह की चर्चा को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि इस तरह की झूठी अफवाहों के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और वह आरजेडी के समर्थकों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि केंद्र और बिहार की सत्ता में बैठे लोग अपनी उपलब्धियों की चर्चा करने के बजाए उनके परिवार के भीतर क्या हो रहा है, उसके जरिए वोट चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मॉनसून में सामान्य से कम बारिश, : मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि ‘‘सामान्य से नीचे'' रहने के साथ ही रविवार को देश में मॉनसून खत्म हो गया. इस मॉनसून में देश में नौ प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में इस मानसून में बारिश की सबसे कम बारिश हुई. विभाग ने कहा है कि लगातार दूसरा साल है जब मॉनसून में सामान्य से कम बारिश हुई है और यह समाप्त हो गया है.

इस साल केरल में मॉनसून के दौरान अप्रत्याशित बारिश हुई. इस वजह से राज्य को पिछले 100 साल में सबसे विनाशक बाढ़ का सामना करना पड़ा था, जिसमें सैकड़ों लोग बह गए. मॉनसून ने मौसम विभाग के उस अनुमान को भी गलत साबित कर दिया, जिसमें विभाग ने कहा था कि इस साल देश में सामान्य बारिश होगी.

जेडीयू तीन अक्टूबर को पटना में दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू आगामी तीन अक्टूबर को पटना में दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक श्याम रजक ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि तीन अक्टूबर को स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में आठ से दस हजार लोग भाग लेंगे.

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उदघाटन जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे. रजक ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य कमजोर तबकों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और इसको लेकर उनके बीच जागरुकता पैदा करना है. उन्होंने दावा किया कि बाबा साहेब ने संविधान में दलितों-महादलितों को जो अधिकार देने की बात की थी, उसे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगवा बैंक मैनेजर की तलाश जारी

बिहार में पुलिस तीन दिन पहले अगवा किए गए बैंक प्रबंधक की तलाश में रविवार को भी जुटी रही. बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के जयवर्धन कुमार को शेखपुरा जिले में गुरुवार शाम को घर लौटते वक्त अगवा कर लिया गया था. शेखपुरा पुलिस अधीक्षक दया शंकर ने कहा कि पुलिस कुमार का पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है.

माना जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने परिवार से फिरौती की मांग की है और पुलिस से मदद नहीं मांगने की चेतावनी दी है. इस बीच, नालंदा में पुलिस में कहा कि कुमार का मोबाइल पड़ोसी नवादा जिले के एक गांव से बरामद कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क हादसे में चार की मौत

बिहार के गया जिले के भगवानपुर गांव के पास रविवार को एक पिकअप और एक मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे के बाद भागने के वजह से कंट्रोल खो चुकी पिकअप ने एक मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी, जिससे एक दंपत्ति की मौत हो गयी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×