झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 7 दिसंबर को वोटिंग के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाबलों के हथियार छीनने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिसई विधानसभा क्षेत्र के छारदा पंचायत क्षेत्र में बभनी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 36 पर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गुस्से में आकर पथराव शुरू कर दिया, जिससे इस मतदान केंद्र पर वोटिंग रोकनी पड़ी.
अपर पुलिस महानिदेशक और झारखंड चुनाव में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई जिसका फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)