ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे के घर छापा, इटली की गन-कारतूस मिले

दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर यूपी पुलिस ने की छापेमारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बाद अब उनके बेटे पर कार्रवाई हुई है. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर पुलिस ने छापेमारी की और हजारों कारतूस समेत कई विदेशी हथियार बरामद किए. पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की कीमत करोड़ों रुपये है. अब्बास अंसारी के दिल्ली वाले घर पर ये छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया. अब्बास अंसारी पर अवैध हथियार रखने और लाइसेंस ट्रांसफर करने का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में यूपी पुलिस ने महानगर कोतवाली में मामला दर्ज किया था.

4 हजार से ज्यादा कारतूस और खतरनाक हथियार

पुलिस को शक था कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के पास कुछ अवैध हथियार हैं. लेकिन जैसे ही पुलिस उनके घर पहुंची, तो नजारा देखकर हैरान रह गई. पुलिस को यहां से इटली, ऑस्ट्रिया और स्लोवेनिया के हथियार मिले. इसके अलावा पुलिस को अब्बास अंसारी के घर से कुल 4431 कारतूस भी मिले हैं. इन विदेशी हथियारों में डबल बैरल बंदूक और पिस्तौल शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब्बास अंसारी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि अंसारी ने सिर्फ एक ही लाइसेंस पर 6 हथियार खरीद लिए थे. जिसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया.

बता दें कि अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी का पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और मऊ में काफी बोलबाला है. अपराध के जगत से राजनीति का सफर तय करने वाले अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार विधायक हैं. अंसारी पर हत्या, किडनैपिंग और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×