यूपी में अब तक 13,615 कोरोना केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 499 नए केस साथ राज्य में मामलों की संख्या 13,615 तक जा पहुंची. संक्रमण से प्रदेश में अब तक 399 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 8268 लोग ठीक हो चुके हैं.
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 1038, मेरठ में 641, गौतमबुद्ध नगर में 997, लखनऊ में 596, कानपुर शहर में 705, कानपुर देहात में 43, गजियाबाद में 631, सहारनपुर में 287, फिरोजाबाद में 374, मुरादाबाद में 294, वाराणसी में 282, रामपुर में 259, जौनपुर में 431, बस्ती में 259, बाराबंकी में 229, अलीगढ़ में 271, हापुड़ में 230, बुलंदशहर में 341, सिद्धार्थ नगर में 173, अयोध्या में 171, गाजीपुर में 185, अमेठी में 217, आजमगढ़ में 167, बिजनौर में 204, प्रयागराज में 147, संभल में 182, बहराइच में 111, संत कबीर नगर में 159, प्रतापगढ़ में 95, मथुरा में 167, सुल्तानपुर में 123, गोरखपुर में 167, मुजफ्फरनगर में 168, देवरिया में 142, रायबरेली में 109, लखीमपुर खीरी में 84, गोंडा में 111, अमरोहा में 79, अंबेडकर नगर में 101, बरेली में 126, इटावा में 128 और हरदोई में 150, महाराजगंज में 100, फतेहपुर में 97, कौशांबी में 53, कन्नौज में 144, पीलीभीत में 83, शामली में 58, बलिया में 64, जालौन में 100, सीतापुर में 47, बदायूं में 60, बलरामपुर में 51, भदोही में 85, झांसी में 80, चित्रकूट में 76, मैनपुरी में 130, मिर्जापुर में 41, फर्रुखाबाद में 74, उन्नाव में 88, बागपत में 145, औरैया में 57, श्रावस्ती में 47, एटा में 64, बांदा में 34, हाथरस में 78, मऊ में 68, चंदौली में 50, शाहजहांपुर में 68, कासगंज में 32, कुशीनगर में 58, महोबा में 31, सोनभद्र में 31, हमीरपुर में 43 और ललितपुर में 4 कोरोना केस सामने आए हैं.
अभिनेता सुशांत के निधन पर योगी सहित कई नेताओं ने जताया दुख
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
मुख्यमंत्री योगी ने शोक संदेश में लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते हुए प्रतिभावान युवा कलाकार का इस प्रकार नश्वर संसार से विदा होना अचंभित करने वाला और दुखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. शांति."
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने लिखा, "बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार और बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी श्री सुशांत सिंह राजपूत जी के असामयिक निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई. सुशांत जी का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है."
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, "लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक जाना हिंदी फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है."
बीएसपी नेता मायावती ने लिखा, "युवा फिल्मी कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के आज असामयिक निधन की खबर अति-दुखद. गहरी संवेदना."
शिक्षा विभाग में कथित फर्जीवाड़े को लेकर प्रियंका का सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शिक्षा विभाग में कथित फर्जीवाड़े को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका ने रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''शिक्षा विभाग में इतने बड़े-बड़े फर्जीवाड़े हो रहे हैं तो क्या विभाग के मंत्री की जानकारी में ये नहीं था? क्या मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी भनक भी नहीं लगी?'' इसके अलावा उन्होंने लिखा, ''हैरानी की बात है जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले बड़ी मछलियों के भ्रष्टाचार को खूब टॉलरेट कर रहे हैं.''
प्रियंका ने जिस मीडिया रिपोर्ट को शेयर किया उसमें बताया गया है कि अनामिका शुक्ला के नाम पर शिक्षक के रूप में फर्जी नियुक्तियों का मामला सामने आने के बाद अब जौनपुर और आजमगढ़ जिलों में भी इस तरह का मामला सामने आया है जहां प्रीति यादव के नाम पर दो नियुक्तियां हुई जबकि असली प्रीति यादव बेरोजगार है.
बता दें कि प्रियंका ने फर्जीवाड़े के एक और कथित मामले को लेकर शनिवार को भी ट्वीट किया था, इस मामले में आरोप था कि मैनपुरी में दीप्ति सिंह के नाम पर एक फर्जी नियुक्ति हुई थी.
(IANS के इनपुट्स सहित)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)