ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, अब हफ्ते में सिर्फ 1 दिन रहेंगे बाजार बंद

यूपी में अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन रविवार को लागू रहेगा लॉकडाउन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के मामले कम होने पर अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हफ्ते में सिर्फ 1 दिन लॉकडाउन का फैसला किया है. जहां यूपी में अब तक हफ्ते में दो दिन- शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाया जा रहा था, वहीं अब ये सिर्फ रविवार को लागू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोचिंग सेंटर खोलने का भी ऐलान

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य होने पर यूपी से पाबंदियां हटाई गईं थीं. लेकिन इसके बाद भी वीकेंड में लॉकडाउन का फैसला लिया गया था, शनिवार और रविवार को तमाम बाजार और बाकी चीजें बंद रहती थीं. लेकिन अब इसे घटाकर एक दिन यानी रविवार तक ही सीमित किया गया है.

वीकेंड लॉकडाउन कम करने के अलावा यूपी सरकार ने कोचिंग सेंटर्स को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है. अब यूपी में कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले सभी कोचिंग सेंटर खोले जा सकते हैं. हालांकि रविवार यानी वीकेंड कर्फ्यू के दिन कोचिंग सेंटर नहीं खुलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×