ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी: पान थूकने से मना किया तो फॉर्च्यूनर सवारों ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत

तीन लोगों को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी फरार हैं.

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के अंधरापुल के पास रविवार देर फॉर्च्यूनर सवार युवकों को पान थूकने से मना करने पर स्कूटी सवार व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी. मामले में मृतक के जीजा की तहरीर पर सिगरा थाने की पुलिस ने 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. तीन लोगों को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी फरार हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी है. गिरफ्तार युवक लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी अंतर्गत अंधरापुल के पास पान थूकने से मना करने पर रविवार देर रात एसयूवी सवारों ने रेस्टोरेंट मैनेजर को रौंद दिया. पुलिस के अनुसार मैनेजर की हादसे में मौत हुई है. सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज देखी गई है. उसमें दुर्घटना में मौत होना प्रतीत हो रहा है. हालांकि मामले की जांच चल रही है.

मृतक देवकरण पांडेय ममेराडेन होटल के रेस्टोरेंट में करते थे काम

मूल रूप से फैजाबाद के निवासी देवकरण पांडेय (50) वर्ष कैंटोंमेंट क्षेत्र के मैरेडियन होटल के रेस्टोरेंट में काम करते थे. उनके जीजा बिरदोपुर निवासी राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार रात करीब 12.30 बजे देवकरण के साथ अपने-अपने वाहन से घर जा रहे थे. नदेसर मजिस्द के पास तेज रफ्तार में आ रही फार्चूनर जैसे ही हम लोगों के पास आई उसमें बैठे लोगों ने पान थूका. जिसके छींटे हम दोनों पर आए. देवकरण ने उन्हें टोका तो वे बहस करने के साथ गाली देने लगे. मना करने पर घूमकर आए और अंधरापुल के पास स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. आसपास मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया.

देवकरण को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सिगरा थाने में राजेंद्र कुमार पांडेय की तहरीर में बताया गया है कि वह होटल में मैनेजर थे. उनकी तहरीर पर पुलिस ने निजामपुर (गोसाईगंज, लखनऊ) निवासी हिमांशु वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा और इंदिरा नगर (लखनऊ) निवासी हिमांशु जायसवाल पुत्र रमेश कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. होटल के जनरल मैनेजर विकास सिंह ने बताया कि देवकरण पांडेय होटल में रेस्टोरेंट एग्जक्यूटिव थे. देर रात 12:10 बजे काम निपटाकर वह होटल से घर के लिए निकले थे.

0

साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप

देवकरण पांडेय के बहनोई राजेंद्र कुमार पांडे सिगरा थाने पहुंचे और तहरीर दी. उनका कहना है कि मेरे साले की दुर्घटना में मौत नहीं हुई बल्कि साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने फार्च्यूनर के चालक हिमांशु जायसवाल और उसमें सवार दो अन्य को हिरासत में ले लिया है. राजेंद्र के मुताबिक एसयूवी में सवार लोग खुद को लखनऊ के एक BJP नेता के करीबी होने का दावा कर रहे थे. वे लोग गुस्से में कह रहे थे कि हम लोग BJP के कद्दावर नेता के करीबी हैं हमें कैसे टोक दिया. पुलिस इस मामले में गाड़ी की डिटेल भी खंगाल रही है. वाहन लखनऊ की श्वेता सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें भी तलब करेगी.

देवकरण की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

देवकरण के परिजनों में मौत के बाद कोहराम मचा है. देवकरण का एक बेटा श्रेयांस (13) और 17 वर्ष की बेटी है. वह पत्नी गरिमा के साथ नुआंव लंका में रहते थे. इनका पूरा परिवार फैजाबाद में रहता है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें