ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: दिल्ली के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी वीकेंड कर्फ्यू लगाया

यह वीकेंड कर्फ्यू आने वाले शुक्रवार से लागू कर दिया जायेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में बढ़ते हुए कोरोना (CoronaVirus) के मामलों को देखते हुए अब कर्नाटक (Karnatak) में वीकेंड कर्फ्यू लागू (Weekend Curfew) रहेगा. यह वीकेंड कर्फ्यू आने वाले शुक्रवार से लागू कर दिया जायेगा.

राज्य सरकार ने कहा है कि वीकेंड में कर्फ्यू लगाया जाएगा लेकिन आवश्यक वस्तुएं और होटल बिना किसी रुकावट के चालू रहेंगे.

आपको बता दें बढ़ते हुए कोरोना के मामलो को देख कर सबसे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा की थी. आज 04 जनवरी को बिहार और पंजाब ने भी रात्रि लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश में भी रात्रि कर्फ्यू की समय सीमा में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश में 06 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लागू रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे मॉल, बार

कर्नाटक के राजस्व मंत्री, आर अशोक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "ओमिक्रॉन पांच गुना बढ़ रहा है. आज इस वैरिएंट के 147 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोनावायरस के मामले पहले की तुलना में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं."

"हम राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कुछ दिशानिर्देश लाए हैं. राज्य के नए मामलों में बेंगलुरु का 85 प्रतिशत भागीदारी है. स्कूल दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगे."
आर अशोक, कर्नाटक के राजस्व मंत्री

नए आदेश के अनुसार कर्नाटक में अब मॉल, पब, थिएटर, बार और जिम 50 फीसदी कैपेसिटी पर खुलेंगे. वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही अंदर जाने दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×