ADVERTISEMENTREMOVE AD

यमुनानगर: धार्मिक झंडे को जलाने पर दो पक्षों में झड़प, लोगों ने थाने को घेरा

Yamunanagar clash: मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Yamunanagar Clash: हरियाणा के यमुनानगर में धार्मिक झंडे को जलाने के बाद कुछ लोगों से मारपीट की गई, इस मामले में 7 लोगों पर केस भी दर्ज हुआ है. बता दें शनिवार 8 अप्रैल को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुढ़िया थाना के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यमुनानगर में धार्मिक झंडा जलाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं. विशेष समुदाय के लोगों पर हिंदू पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ना सिर्फ उनके झंडे को जलाया है बल्कि कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की है. मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

6 अप्रैल को बीबीपुर गांव में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर हिंदू धर्म का झंडा जलाया गया और कुछ लोगों से मारपीट की गई. यह आरोप एक विशेष समुदाय के लोगों पर लगाया जा रहा है. हिंदू धर्म के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बुडिया थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बुढ़िया थाने के एसएचओ(SHO) ईश्वर सिंह के सामने हिंदू धर्म के लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा. पीड़ित पक्ष की तरफ से कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है पीड़ित पक्ष का आरोप?

प्रदर्शनकारियों में से एक नितिन नाम के शख्स का कहना है कि रामनवमी और हनुमान जयंती को लेकर कुछ लोगो ने अपने घर के ऊपर भगवा झंडे लगाए हुए थे, उन झंडों को 6 तारीख हनुमान जयंती के दिन जला दिया जाता है. साथ ही हनुमान मंदिर जा रहे लोगो के ऑटो को रोक कर उनके साथ पिटाई की गई.

करीब 1 घंटे के मान मनोबल के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो मौके पर डीएसपी राजीव प्रदर्शनकारियों को समझाने लगे. लेकिन हिंदू पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. जिसके बाद डीएसपी राजीव ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर थाने के बाहर से प्रदर्शनकारी वापस लौटे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया मामला पूरी तरह से शांत हो चुका है.

डीएसपी राजीव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गांव बीबीपुर में कुछ लोगों द्वारा झंडा जलाने की घटना को लेकर गांव में झगड़ा हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों समुदायों कि कल मीटिंग की गई है. इस मीटिंग के बाद मामला पूरी तरह से शांत हो गया है.

बता दें एक वक्त गांव में माहौल बिगड़ने लगा था लेकिन अब सब कुछ शांत है. पुलिस ने हिंदू पक्ष के लोगों को गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. लेकिन इस तरह की घटनाओं से आपसी भाईचारा और सौहार्द जरूर बिगड़ता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×