ADVERTISEMENTREMOVE AD

Drone Attack: कीव पूर्वी यूक्रेन में ड्रोन हमले

Kyiv के साथ-साथ खार्किव, डोनेट्स्क, निप्रॉपेट्रोस और जापोरिज्जिया में हवाई हमले के सायरन बजाए गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए साल पर कीव और पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर रूसी ड्रोन हमले हुए। रविवार की देर रात कीव के साथ-साथ खार्किव, डोनेट्स्क, निप्रॉपेट्रोस और जापोरिज्जिया में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। उक्रेइंस्का प्रावदा की रिपोर्ट में कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा के हवाले से बताया गया है कि हमला आधी रात से कुछ देर पहले शुरू हुआ। ईरानी निर्मित ड्रोन महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं को निशाना बना रहे थे।

बीबीसी ने बताया कि कीव की सेना ने सोमवार को दोपहर 1 बजे के बाद ताजा हमलों की चेतावनी जारी की।

टेलीग्राम सोशल मीडिया साइट पर इसने घोषणा की, कीव पर हवाई हमला, राजधानी में हवाई अलर्ट जारी है।

शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही पोपको ने लोगों से आश्रय स्थलों में रहने को कहा है।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने शहर के उत्तरपूर्वी डेसन्यांस्की जिले में एक विस्फोट की सूचना दी।

बीबीसी ने मेयर के हवाले से कहा, 19 वर्षीय एक घायल को राजधानी के देसन्यांस्की जिले में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्र के नाम अपने रात्रिकालीन वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वर्ष की पहली रात में 45 लोगों को मार गिराया गया।

उन्होंने कहा, 12 ईरानी ड्रोन को मार गिराने के लिए हमारी थल सेना की वायु रक्षा का आभार।

रविवार की रात हुए हमले में कीव में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गौरतलब है कि रूस कई महीनों से यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है, बिजली स्टेशनों को नष्ट कर रहा है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×