ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन और बूस्टर डोज के बाद भी कमला हैरिस हुईं कोविड पॉजिटिव

कमला हैरिस आसोलेशन में रहेंगी और उपराष्ट्रपति आवास से ही काम करना जारी रखेंगी.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वाशिंगटन, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पीसीआर टेस्ट कराने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, उनमें अभी कोई लक्षण नहीं दिखा है, लेकिन आसोलेशन में रहेंगी और उपराष्ट्रपति आवास से ही काम करना जारी रखेंगी।

बयान में कहा गया है कि 57 वर्षीय कमला हैरिस अपनी हालिया यात्रा कार्यक्रम के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन या पहली महिला के निकट संपर्क नहीं रही हैं।

कहा गया है कि उपराष्ट्रपति रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के दिशानिर्देशों और अपने चिकित्सकों की सलाह का पालन करेंगी और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर व्हाइट हाउस लौट आएंगी।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×