UPSC ने 2022 के नतीजे घोषित किए, जिसमें से टॉप 15 में सलेक्ट हुए दो कैंडिडेट क्रेंद्र-शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से हैं. अनंतनाग के वसीम भट्ट की पांचवीं रैंक रही और पुंछ की परसनजीत कौर ने 11वीं रैंक हासिल की.
जम्मू कश्मीर से किसी छात्र या छात्रा का सूपीएससी में चयन होना और ज्यादा खास इसलिए बन जाता है, क्योंकि जम्मू कश्मीर ऐसा प्रदेश है जो स्थिर नहीं रहता, यहां कभी सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही होती है, कभी इंटरनेट बंद कर दिया जाता है, कभी कोई और समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे हालातों में भी वसीम भट्ट और परसनजीत कौर ने यूपीएससी की परीक्षा पास की वो भी अच्छी रैंक के साथ.
यूपीएससी 2022 के नतीजों में टॉप के चार के स्थान हासिल करने वाली लड़कियां हैं. इशिता किशोर पहले नंबर पर रही, गरीमा लोहिया दूसरे नंबर पर, उमा हारथी एन ने तीसरी रैंक हासिल की और स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान हासिल किया.
कुल 933 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. जसमें से 180 IAS, 38 IFS, 200 IPS के लिए चयनित हुए. जनरल कैटेगरी से 345 हैं, ओबीसी से 263, एससी से 154 हैं, एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार चयनित हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)