ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल बताकर 2019 के आम चुनावों की तारीख वाली तस्वीर वायरल

Fact-Check: इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए जारी नए शेड्यूल की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों (2024 Lok Sabha Elections) के लिए जारी नए शेड्यूल की है.

इसमें दावा किया गया है कि चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2024 तक सात चरणों में होंगे. इसमें बिहार के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी कथित शेड्यूल दिया गया है.

(इसी तरह के दावों के अन्य आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल दावे में दिखाया गया शेड्यूल लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का है और इसका 2024 में होने वाले चुनावों से कोई संबंध नहीं है.

  • यह शेड्यूल इंडिया टुडे की 12 मार्च 2019 को शेयर की गई रिपोर्ट से लिया गया है.

  • भारत निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर 2024 चुनावों का कार्यक्रम जारी नहीं किया है.

हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया?: हमने इससे मिलते जुलते कीवर्ड ढूंढे जिससे हमें 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

  • हमने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट पर भी जांच की लेकिन हमें लोकसभा चुनाव 2024 की असल तारीखों के बारे में कोई प्रेस विज्ञप्ति नहीं मिली.

  • हमें बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कोई शेड्यूल नहीं मिला.

इसके बाद हमने इन दावे में बताई गईं तारीखों को उन कीवर्ड्स में जोड़ दिया. ऐसे करने पर हमें पता लगा कि वे लोकसभा चुनाव 2019 के कार्यक्रम से मेल खा रही थीं.

वायरल तस्वीर 2019 की रिपोर्ट से मेल खाती है: हमें 12 मार्च 2019 को India Today की छापी हुई एक रिपोर्ट मिली और वायरल पोस्ट में देखी गई दोनों टेबल रिपोर्ट में मौजूद टेबल से बिल्कुल मैच कर रही थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने 2019 के लोकसभा चुनावों के बारे में ECI की आधिकारिक रिपोर्ट भी जांची और इसमें 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक की यहीं तारीखें दी गई थीं.

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर 2019 लोकसभा चुनावों की तारीखों को 2024 के लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम बताकर वायरल किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×