ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना की बाढ़ का बताकर न्यूज चैनलों ने आंध्र प्रदेश का पुराना वीडियो चलाया

बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हेलीकॉप्टर का वीडियो Times Now, India Today जैसे कई चैनलों ने गलत दावे से चलाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक वीडियो, जिसमें कुछ लोग तेज बहाव वाले पानी में फंसी जेसीबी की छत पर बैठे दिख रहे हैं और एक हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों को रेस्क्यू करते हुए देखा जा सकता है. इसे Times Now, India Today, Zee News English और CNN-NEWS18 ने तेलंगाना (Telangana) के मंचेरियल का बताकर चलाया है.

मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी थी कि 10 जुलाई से तेलंगाना में अचानक बाढ़ का खतरा है. इसके बाद, भारी बारिश की चेतावनी के चलते पुलिस ने लोगों से गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह भी दी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो नवंबर 2021 का है. तब इंडियन एयर फोर्स (IAF) के Mi-17 हेलिकॉप्टर से आंध्र प्रदेश में बाढ़ में फंसे 10 लोगों को बचाया था.

0

दावा

वीडियो को तेलंगाना में हाल का बताकर कई मीडिया चैनलों ने शेयर किया है. इन चैनलों में Times Now, Mirror Now, CNN-News18, India Today, Zee News English, The Economic Times, Telangana Today, News9 और Siasat जैसे न्यूज चैनल शामिल हैं.

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times Now)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 20 नवंबर 2021 का एक वीडियो मिला.

हमने इस वीडियो की वायरल वीडियो से तुलना की और हमें कई एक जैसी चीजें दिखीं.

बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हेलीकॉप्टर का वीडियो Times Now, India Today जैसे कई चैनलों ने गलत दावे से चलाया

दोनों वीडियो में कई समानताएं देखी जा सकती हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

सर्च के दौरान हमें NDTV की 20 नवंबर 2021 की एक रिपोर्ट भी मिली.

रिपोर्ट में ऐसे ही एक वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर जेसीबी में फंसे लोगों को निकालने में मदद करता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश में फंसे 10 लोगों को बचा लिया गया.

यहां से क्लू लेकर, हमने घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स तलाशीं. हमें 19 नवंबर 2021 की उड़िया न्यूज चैनल Kalinga TV पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक, IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में फंसे दस लोगों को निकाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टोरी में एयरफोर्स के उन ट्वीट का इस्तेमाल भी किया गया था, जिनमें इस रेस्क्यू ऑपरेशन के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.

IAF ने जो वीडियो अपलोड किया था उसे दूसरे एंगल से शूट किया गया है. वहीं हाल में शेयर हो रहा वीडियो किसी दूसरे एंगल से शूट किया गया है. लेकिन दोनों के बीच समानताएं नीचे देखी जा सकती हैं.

बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हेलीकॉप्टर का वीडियो Times Now, India Today जैसे कई चैनलों ने गलत दावे से चलाया

हमने Times Now के वीडियो की तुलना IAF के वीडियो से की.

(फोटो: Altered by The Quint)

तेलंगाना में हाल में भारी बारिश भी हुई है और रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. लेकिन वायरल वीडियो तेलंगाना का नहीं है.

तेलंगाना का बताकर शेयर किया जा रहा ये वीडियो आंध्र प्रदेश का है और पिछले साल का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×