ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में बादल फटने का बताकर ऑस्ट्रेलिया में तूफान का पुराना वीडियो शेयर

ये वीडियो साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शूट किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक टाइम-लैप्स वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो बेंगलुरु (Bengaluru) का है, जहां 5 सितंबर से 2 दिनों तक भारी बारिश हुई थी.

कर्नाटक (Karnataka) सीएम बसवराज बोम्मई ने बारिश से प्रभावित शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 300 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान किया है.

हालांकि, ये वीडियो बेंगलुरु का नहीं है. वीडियो 2020 का है. तब एक फोटोग्राफर केन आर्टी ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में तूफान को कैमरे में कैद किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि ये ''बेंगलुरू में बादल फटने'' का वीडियो है.

ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. उनमें से कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The Weather Channel नाम के मौसम का हाल बताने वाले एक चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे 7 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया था.

वीडियो का टाइटल था, 'Time-Lapse Shows Wrath of Severe Storm in Australia' (अनुवाद- टाइम लैप्स वीडियो में ऑस्ट्रेलिया में आया भयंकर तूफान दिख रहा है)

चैनल के मुताबिक, ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 25 फरवरी 2020 को शूट किया गया था. वीडियो के लिए केन आर्टी को क्रेडिट दिया गया था.

यहां से संकेत लेकर, आर्टी की वेबसाइट चेक की. इसके मुताबिक वो एक लैंडस्केप फोटोग्राफर हैं, जो टाइम लैप्स ड्रोन फोटोग्राफी में माहिर हैं.

इसके बाद, हमने उनके फेसबुक पेज पर भी जाकर देखा, जहां हमें इसी वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इस वीडियो को 25 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टी ने वीडियो का एक स्क्रीनशॉट भी 5 अगस्त 2022 को पोस्ट किया था.

इस पोस्ट में, लोकेशन ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की बताई गई थी. इसके कैप्शन में लिखा गया था, ''ये फरवरी 2020 में आए तूफान के टाइम लैप्स का सिर्फ एक शॉट है.''

वायरल क्लिप को ओरिजिनल वीडियो से मिलाने पर, हमें कई समानताएं दिखीं.

मतलब साफ है कि ऑस्ट्रेलिया का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये हाल में ही बेंगलुरु में बादल फटने का वीडियो है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×