ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेंद्र हुड्डा ने नहीं की हरियाणा में आरक्षण खत्म करने की बात

असल में राहुल गांधी ने हरियाणा में आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बयान दिया ही नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मीडिया से बात करते हुए देखा जा सकता है.

दावा: वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान का समर्थन किया है.

असल में राहुल गांधी ने हरियाणा में आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बयान दिया ही नहीं

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. दो अलग-अलग वीडियो को मिलकर इस वायरल क्लिप में आवाज अलग से जोड़ी गई है.

  • गौर करने वाली बात यह है कि राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है,

  • राहुल गांधी के अधूरे वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया था कि उन्होंने अमेरिका में आरक्षण खत्म करने की बात की. पर पूरा बयान सुनने पर पता चलता है कि राहुल ने दलित, आदिवासी और पिछड़ों के प्रतिनिधित्व पर चिंता जताते हुए कहा कि आरक्षण तब खत्म करेंगे जब भारत एक 'फेयर प्लेस' होगा.

  • जब राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान दिया ही, नहीं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा का उस बयान का समर्थन करने का दावा अपने आप ही गलत और भ्रामक साबित हो जाता है. .

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया, जिसमें हमें ABP न्यूज का यह वीडियो मिला. इसी वीडियो का हिस्सा वायरल क्लिप में इस्तेमाल किया गया है.

असल में राहुल गांधी ने हरियाणा में आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बयान दिया ही नहीं

दोनों वीडियो में समानताओं को यहां देखा जा सकता है. 

(सोर्स - Altered by Quint Hindi)

  • दोनों तस्वीरों में कई समानताओं को देखा जा सकता है, जैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पीछे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रणबीर सिंह हुड्डा की तस्वीर लगी है. इसके साथ दोनों वीडियो में ANI, NDTV और ABP न्यूज के माइक को देखा जा सकता है.

  • इस वीडियो में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, "वह जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं. हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार के लिए मन बना चुकी है. बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है. कांग्रेस की लिस्ट आ जाएगी जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुकाबला बीजेपी – कांग्रेस में है. वोटकाटने वालों ने पिछली बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई."

  • पूरे वीडियो में हुड्डा ने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर कोई बात नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लिप में इस्तेमाल किया गया अन्य वीडियो ? वीडियो के बाद वाले हिस्से में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक अन्य वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में भी उन्होंने राहुल गांधी के बयान के बारे में बात नहीं की है बल्कि मीडिया से कहा की हरियाणा में कांग्रेस की लहर जारी है.

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दो अलग अलग वीडियो को मिलाकर एक वीडियो बनाई गई है. इसके साथ ही मूल वीडियो की आवाज को म्यूट कर उसमें voiceover जोड़ यह भ्रामक जानकारी जोड़ी गई है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान का समर्थ किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Times Now नवभारत ने वीडियो को बताया भ्रामक: इस X पोस्ट में अपने आधिकारिक हैंडल पर Times Now नवभारत ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस वीडियो को भ्रामक और गलत बताया है. इस वायरल वीडियो में Times Now नवभारत के लोगो का इस्तेमाल किया गया था.

निष्कर्ष: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एडिटेड वीडियो बनाकर यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान का समर्थन किया है. असल में राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने को लेकर भी वैसा कोई बयान नहीं दिया, जैसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×