ADVERTISEMENTREMOVE AD

''Cadbury में 'बीफ' है'', पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर लोग कर रहे अपील-बहिष्कार करो

Cadbury की ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा कि कंपनी बीफ से मिला जिलेटिन इस्तेमाल करती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कैडबरी (Cadbury) से जुड़े एक वेबपेज का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा दिख रहा है कि कंपनी के प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाला जिलेटिन ''हलाल सर्टिफाइड है और बीफ (Beef) से प्राप्त होता है.''

कई यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर ब्रांड के बहिष्कार की बात कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि बीफ से मिले जिलेटिन का इस्तेमाल कर ब्रांड ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है.

हालांकि, वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट ब्रांड की ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट के पुराने वर्जन का है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यही दावा 2021 में भी वायरल हुआ था. इसके बाद वेबसाइट ने टेक्स्ट में "Australian" शब्द को जोड़ा था.

इसके अलावा, ब्रांड की ओर से 2021 में एक स्पष्टीकरण भी जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि भारत में बने उनके सभी प्रोडक्ट ''100 फीसदी शाकाहारी'' हैं और रैपर पर ''हरा डॉट'' बनाकर ये बताया भी गया है.

दावा

कई सोशल मीडिया यूजर्स कन्फेक्शनरी ब्रांड कैडबरी की वेबसाइट से लिया गया एक स्क्रीनशॉट 'BoycottCadbury' हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं. इसमें जो लिखा है उसका हिंदी इस प्रकार हैः

''कृपया ध्यान दें, अगर हमारे किसी भी प्रोडक्ट में पड़ी सामग्री में जिलेटिन है, तो वो हलाल सर्टिफाइड है और बीफ से लिया गया है.''

इसी दावे से किए गए और भी सोशल मीडिया पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

कैडबरी के हलाल सर्टिफिकेशन और उसके प्रोडक्ट में जिलेटिन के इस्तेमाल से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए, हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया.

हमें कैडबरी डेयरी मिल्क के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्विटर रिप्लाई मिला. ये रिप्लाई 18 जुलाई 2021 को जर्नलिस्ट और राइटविंग कमेंटेटर मधु पूर्णिमा किश्वर के एक ट्वीट पर किया गया था. तब मधु ने इसी तरह के आरोप लगाए थे.

कंपनी की ओर से कहा गया था कि स्क्रीनशॉट ''इंडिया में निर्मिता Mondelez कंपनी के प्रोडक्ट से संबंधित नहीं है'' और इंडिया में निर्मित और बेचे जाने वाले उनके सभी प्रोडक्ट 100 फीसदी शाकाहारी हैं.

इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर कंपनी ने उसी दिन ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी कर सूचित किया था कि स्क्रीनशॉट उसके इंडियन प्रोडक्ट्स से संबंधित नहीं है. साथ ही, लोगों से अनुरोध किया गया था कि वो पोस्ट को शेयर करन से पहले फैक्ट्स वेरिफाई कर लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की हिदायत है कि अलग-अलग रंगों के डॉट्स का इस्तेमाल कर ये जानकारी जरूर दी जाए कि किसी प्रोडक्ट में अंडे का इस्तेमाल हुआ है, या वो मांसाहारी है या शाकाहारी.

इसके 'पैकेजिंग और लेबलिंग रेगुलेशन' के मुताबिक, अगर खाने की चीज शाकाहारी है तो ग्रीन डॉट का इस्तेमाल किया जाए, जो एक ग्रीन स्क्वायर के अंदर बना हो. इसके अलावा, रैपर में शाकाहारी होने के बारे में बताया भी जाए.

वायरल स्क्रीनशॉट के बारे में जानते हैं

एक साधारण से कीवर्ड सर्च पर हम कैडबरी ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर पहुंचे. यहां हमें 'Halal' सेक्शन पर इसी तरह का टेक्स्ट मिला.

वायरल स्क्रीनशॉट वर्टिकल है, इसलिए हमें स्मार्टफोन से इस पेज का स्क्रीनशॉट लिया. और इसकी तुलना वायरल स्क्रीनशॉट से की.

यहां, हमने पाया कि वेबसाइट ने इस पर एक शब्द जोड़ा है. इसमें लिखा है, ''...हमारे ऑस्ट्रेलियाई प्रोडक्ट्स में जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, ये दावा 2021 में भी वायरल हुआ था, इसलिए हमने वेबसाइट के आर्काइव्ड वर्जन भी सर्च किए. हमने पाया कि 17 जुलाई 2021 को पेज में ऑस्ट्रेलिया के बारे में नहीं बताया गया था. और ये आर्काइव दावे में इस्तेमाल किए जा रहे स्क्रीनशॉट जैसा ही था.

इसके अलावा, हमें 2021 की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. Mint की एक रिपोर्ट में कैडबरी से जुड़े दावों और कैडबरी के रिस्पॉन्स के बारे में बताया गया था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि स्क्रीनशॉट कंपनी की ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट से लिया गया था.

क्विंट ने कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क भी किया है. जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

मतलब साफ है, कैडबरी की ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट के पुराने वर्जन का एक स्क्रीनशॉट इंडियन सोशल मीडिया यूजर्स गलत दावे से शेयर कर रहे हैं और धार्मिक आधार पर कंपनी के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×