ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा-भारत विवाद के बीच ट्रैवल एडवाइजरी से जुड़ी भ्रामक रिपोर्ट का सच

Fact Check: कनाडा की ट्रैवल एडवाइजरी में किया गया एकमात्र हालिया बदलाव हेल्थ सेक्शन से संबंधित है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा (Canada) से भारत आने वाले नागरिकों को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स और न्यूज वेबसाइटों ने कनाडा सरकार की ट्रैवेल एडवाइजरी शेयर की है. इस एडवाइजरी के उस हिस्से पर प्रकाश डाला गया है जिसमें देश के कुछ हिस्सों में यात्रा के दौरान ''उच्च स्तर की सावधानी'' बरतने का आग्रह किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये क्यों है जरूरी?: हाल में ही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार की संभावित भूमिका की जांच की घोषणा की है. ऐसे में ये पोस्ट शेयर हो रहा है.

  • भारत सरकार पर ''कनाडा की धरती पर कनाडा के एक नागरिक'' की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए, कनाडा ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है.

  • भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने इन आरोपों को ''बेतुका'' बताते हुए ''पूरी तरह से खारिज'' कर दिया. साथ ही, कनाडा पर आरोप लगाया कि वो ''खालिस्तानी आतंकियों और चरमपंथियों'' को शरण देता है, जो "भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं."

  • इसके बाद, भारत सरकार ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक ओलिवियर सिल्वेस्टर को निष्कासित कर दिया.

  • भारत ने 20 सितंबर को कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे ''ज्यादा सावधानी बरतने'' का आग्रह किया गया है.

  • ये एडवाइजरी कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से क्षमा किए जाने वाले नफरती अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए जारी की गई है, जो कनाडा की यात्रा पर विचार करने वालों पर लागू होती है.

  • इसमें लिखा है, ''कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.''

Fact Check: कनाडा की ट्रैवल एडवाइजरी में किया गया एकमात्र हालिया बदलाव हेल्थ सेक्शन से संबंधित है

ये एडवाइजरी कनाडा में रहने वाले और वहां की यात्रा का विचार करने वालों के लिए जारी की गई है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/MEA)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कनाडा ने हाल की घटना से संबंधित ये एडवाइजरी जारी की है?: नहीं, ट्रैवल एडवाइजरी में किया गया एकमात्र हालिया बदलाव हेल्थ सेक्शन से संबंधित है. जिसमें कोविड-19, जीका वायरस, मंकीपॉक्स और खसरे से जुड़े भागों को अपडेट किया गया था.

  • कनाडा सरकार की वेबसाइट में वहां के नागरिकों के लिए अलग-अलग देशों की यात्रा से जुड़ी ट्रैवल एडवाइजरी दी जाती है. भारत को फिलहाल 45 दूसरे देशों के साथ ''उच्च स्तर की सावधानी बरतें (क्षेत्रीय सलाह के साथ)' कैटेगरी के अंतर्गत रखा गया है.

(46 देशों की लिस्ट देखने के लिए स्वाइप करें)

  • 46 देशों की लिस्ट

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/travel.gc.ca)

भारत से जुड़े ट्रैवल एडवाइजरी पेज पर हालिया अपडेट 18 सितंबर को किया गया है. यहां स्पष्ट रूप से बताया गया है कि ये अपडेट हेल्थ सेक्शन से संबंधित है.

Fact Check: कनाडा की ट्रैवल एडवाइजरी में किया गया एकमात्र हालिया बदलाव हेल्थ सेक्शन से संबंधित है

वेबसाइट में साफ बताया गया है कि हालिया अपडेट हेल्थ सेक्शन से संबंधित था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/travel.gc.ca)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • यहां क्या बदलाव किए गए, ये देखने के लिए हमने इस पेज का आर्काइव वर्जन देखा जिसे 9 मई 2023 को आर्काइव किया गया था.

  • दोनों वर्जन की तुलना करने पर, हमने पाया कि 31 अगस्त को कोविड 19, जीका वायरस और खसरे से जुड़ी हेल्थ एडवाइजरी अपडेट की गई थी.

(पुरानी और अपडेटेड एडवाइजरी देखने के लिए स्वाइप करें)

  • यहां पुरानी तारीखें देखी जा सकती हैं.

    (सोर्स: Altered by The Quint/Archive.is)

इसके अलावा, 'इंसान से इंसान को इनफेक्शन' सबसेक्शन के तहत, पेज के अपडेट किए गए वर्जन में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) के बारे में बताया गया है. ये पुराने पेज में नहीं था.

Fact Check: कनाडा की ट्रैवल एडवाइजरी में किया गया एकमात्र हालिया बदलाव हेल्थ सेक्शन से संबंधित है

अब कनाडा के लोगों को भारत की यात्रा से पहले और उसके दौरान मंकीपॉक्स से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

(सोर्स: Archive.is/travel.gc.ca/Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘यात्रा से पहले वैक्सीन और बीमारियों’ के अंतर्गत लिस्ट की गई हेल्थ कंडीशन और बीमारियों का क्रम भी अब बदल दिया गया है.

क्या सिर्फ कनाडा ही है, जो अपने नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कहता है?: कई पश्चिमी देश अपने नागरिकों को भारत की यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. इनमें आयरलैंड, अमेरिका, फ्रांस, इटली और ब्रिटेन शामिल हैं. इनके अलावा, और भी कई देश ऐसी सलाह देते हैं.

  • 01/05

    आयरलैंड ने अपने नागरिकों को 'उच्च स्तर की सावधानी' बरतने की सलाह दी है.

    (सोर्स: Department of Foreign Affairs/Altered by The Quint)

  • 02/05

    अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी में अपराध और आतंकवाद की वजह से 'ज्यादा सावधानी बरतने' की सलाह दी गई है.

    (सोर्स: travel.state.gov/Altered by The Quint)

  • 03/05

    फ्रांस की सरकार ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ हिस्सों की यात्रा न करने की सलाह दी है.

    (सोर्स: diplomatie.gouv.fr/Altered by The Quint)

  • 04/05

    इटली की सरकार ने नागरिकों को भारत में कुछ जगहों पर न जाने की सलाह दी है.

    (सोर्स: viaggiaresicuri.it/Altered by The Quint)

  • 05/05

    ब्रिटेन का विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय लोगों को भारत के कुछ हिस्सों की यात्रा न करने की सलाह देता है.

    (सोर्स: gov.uk/Altered by The Quint)

ये आर्टिकल लिखते समय तक, कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या या दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद से जुड़ी कोई ट्रैवल एडवाइजरी जारी नहीं की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दूसरे देशों की तरह, कनाडा ने भी अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वो भारत के संवेदनशील इलाकों जैसे मणिपुर और जम्मू और कश्मीर जाते समय सावधानी बरतें.

Fact Check: कनाडा की ट्रैवल एडवाइजरी में किया गया एकमात्र हालिया बदलाव हेल्थ सेक्शन से संबंधित है

कनाडा की सरकार ने 2012 से ही भारत के लिए क्षेत्रीय सलाह जारी की है.

(सोर्स: Wayback Machine/Altered by The Quint)

ये स्टोरी उन आर्काइव पर आधारित हैं, जो पड़ताल के दौरान हमें मिले.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×