ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मांतरण की धमकी देने पर 6 मुस्लिम युवकों का सिर काटने से जुड़ी ये खबर फर्जी है

पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि बाबतपुर में 6 मुस्लिमों का सिर काटने से जुड़ी कोई घटना नहीं हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूज चैनल UP Tak के आर्टिकल का एक कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाबतपुर (वाराणसी जिला) में एक दलित युवती ने 6 मुस्लिम युवकों के सिर काट दिए, क्योंकि वो महिला को रेप और धर्मांतरण की धमकी दे रहे थे.

  • वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही हेडलाइन में लिखा है, "बलात्कार और धर्मांतरण की धमकी देने पर 6 मुस्लिम युवको का गला काट दलित हिंदू युवती फरार ; बाबतपुर स्थित काली मंदिर से 6 कटे सिर बरामद".

पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि बाबतपुर में 6 मुस्लिमों का सिर काटने से जुड़ी कोई घटना नहीं हुई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये स्क्रीनशॉट कई फेसबुक यूजर ने शेयर किया है.

पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि बाबतपुर में 6 मुस्लिमों का सिर काटने से जुड़ी कोई घटना नहीं हुई है.

ये दावा फेसबुक पर वायरल है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

दावे से जुड़ी कई क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: ऐसी कोई घटना नहीं हुई.

  • वाराणसी पुलिस के डीसीपी गोमती जोन के अकाउंट से ट्वीट कर भी बताया गया है कि शेयर किया जा रहा दावा ''पूरी तरह से झूठ'' है.

  • Tak चैनल के क्लस्टर हेड नीरज गुप्ता ने क्विंट को बताया कि UP Tak ने इस स्टोरी को ''किसी भी रूप में'' पब्लिश नहीं किया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: जरूरी कीवर्ड की मदद से सर्च कर हमने दावे से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट सर्च कीं, लेकिन ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट हमें नहीं मिली.

  • हालांकि, वाराणसी पुलिस के गोमती जोन के डीसीपी की ओर से जारी किया गया एक ट्वीट मिला.

पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि बाबतपुर में 6 मुस्लिमों का सिर काटने से जुड़ी कोई घटना नहीं हुई है.

डीसीपी गोमती जोन का ट्वीट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • इसमें वायरल स्क्रीनशॉट को गलत बताते हुए लिखा गया है कि वायरल पोस्ट ''फेक'' है.

  • इसमें लिखा गया है, ''वाराणसी के गोमती जोन के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. वाराणसी पुलिस इस झूठे दावे का खंडन करती है.''

क्या UP Tak ने पब्लिश किया ऐसा आर्टिकल?: हमने UP Tak की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकांउट पर जाकर चेक किया कि क्या ऐसा कोई आर्टिकल पब्लिश हुआ है? लेकिन, हमें ऐसा कोई आर्टिकल नहीं मिला.

  • वेबसाइट के आर्काइव में भी ऐसी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.

  • क्विंट ने Tak चैनलों के क्लस्टर हेड नीरज गुप्ता से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि UP Tak ने ''ऐसी कोई स्टोरी किसी भी रूप में'' नहीं की.

ये न तो हमारा फॉन्ट है और न ही हमारा लेआउट..UP Tak ने किसी भी तरह से ऐसी कोई स्टोरी पब्लिश नहीं की है, बल्कि हम इस पर एक फैक्ट चेक स्टोरी भी कर रहे हैं.
नीरज गुप्ता, क्लस्टर हेड, Tak चैनल (India Today Network)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. UP Tak ने ऐसा कोई आर्टिकल पब्लिश नहीं किया है और वाराणसी पुलिस ने भी ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×