अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ट्रंप ट्विटर के नए सीईओ एलेन मस्क (Elon Musk) को उनका खाता बहाल करने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
बता दें कि ट्रंप का अकाउंट 8 जनवरी 2021 को ''हिंसा भड़काने के जोखिम'' की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था. कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक कंपनी ने ये फैसला कैपिटल हिल में हुई हिंसा के दो दिन बाद लिया था.
हालांकि, ऐसी अटकले हैं कि उनका अकाउंट बहाल हो गया है, लेकिन 30 अक्टूबर 2022 तक ट्रंप का अकाउंट सस्पेंडेड ही था.
जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, उसका ट्विटर हैंडल 'TheUltGmr' है. इसमें ट्रंप की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, हम ये पुष्टि नहीं कर पाए कि इस अकाउंट का यूजरनेम कब बदला गया, लेकिन हमने ये पाया कि पहले इस अकाउंट का स्क्रीन नेम 'UR2SLOW' था.
दावा
सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि डोनाल्ट ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया गया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में टंप की तस्वीर और ट्विटर हैंडल '@TheUltGmr' दिख रहा है. जबकि ट्रंप के सस्पेंडेड अकाउंट का ट्विटर हैंडल '@realDonaldTrump' है.
हमने स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर हैंडल '@TheUltGmr' को चेक किया और पाया कि ये अकाउंट तो वेरिफाइड है लेकिन अब इसमें ट्रंप की तस्वीर नहीं लगी हुई है.
हालांकि, इस ट्वीट के आर्काइव वर्जन और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट एक-दूसरे से मेल खाते हैं.
(दोनों स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
हालांकि, हम ये वेरिफाई नहीं कर पाए कि इस अकाउंट का स्क्रीननेम कब बदला गया. लेकिन ये साफ है कि ये अकाउंट पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नहीं है.
@TheUltGmr के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के बायो के मुताबिक, ये एक पैरोडी अकाउंट है. साथ ही लिखा है, कि हम 'थोड़ी ट्रोलिंग' करते हैं.
मतलब साफ है कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक पैरोडी अकाउंट का ट्वीट, ट्रंप का अकाउंट बताकर शेयर किया है. और दावा किया है कि एलेन मस्क ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी करा दी है. लेकिन ये दावा सच नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)