ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतालवी पत्रकार की फोटो ट्रम्प पर गोली चलाने वाले शख्स की बताकर वायरल

ट्रंप पर हमला करने वाले की पहचान 20 वर्षीय पेनसिल्वेनिया निवासी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ऊपर हाल ही में गोली चलने की खबर आई. अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक दावे में कहा जा रहा है कि पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) के बटलर में हुई रैली में ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर की पहचान हो गई है. इसकी पहचान मार्क वायलेट्स के रूप में हुई है जो "एंटीफा का सदस्य" है. इस दावे के साथ कथित शूटर की एक तस्वीर भी दी गई है. यह जानकारी पेंसिलवेनिया पुलिस विभाग को दी गई है.

इस तरह की अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखी जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह सच है: नहीं, वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है.

  • तस्वीर मार्को वियोली नाम के एक इतालवी (Italian) पत्रकार की है.

  • ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर, जिसे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने मार गिराया था, उसकी पहचान यूनाइटेड स्टेट फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने बेथेल पार्क, पेनसिल्वेनिया के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की थी.

हमनें सच का पता कैसे लगाया: वायरल फोटो को Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Youtube पर इसी व्यक्ति के वीडियो मिले. ऐसा ही एक वीडियो  Roma Giallorossa TV नाम के चैनल पर अपलोड किया गया था, जो एक इतालवी डिजिटल न्यूज प्लेटफ़ॉर्म है.

  • वीडियो के नीचे कमेंट्स देखने पर हमें पत्रकार मार्को वियोली का नाम मिला.

  • हमने वियोली के इंस्टाग्राम को सर्च किया जिसमें हमें उनकी कुछ और तस्वीरें और उनके अन्य काम मिले.

उन्होंने इतालवी भाषा में एक स्टोरी भी पोस्ट की जिसमें कहा गया कि वे रोम, इटली में सुबह उठे और उन्हें ट्रम्प पर गोली लगने और उनकी कथित भूमिका के बारे में खबर मिली.

  • गोलीबारी में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि 2018 से ही उन्हें "उनसे नफरत करने वालों के एक ग्रुप" द्वारा निशाना बनाया जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने उन्हें अकेला छोड़ने का भी अनुरोध किया है.

पेन्सिलवेनिया में शूटर के बारे में क्या: शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि ट्रम्प की रैली में गोलीबारी करने के बाद UAS सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने शूटर को गोली मार दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और ट्रम्प सहित अन्य लोग घायल हो गए.

  • मृत शूटर की पहचान बाद में बेथेल पार्क, पेन्सिलवेनिया निवासी Thomas Matthew Crooks के रूप में हुई.

  • CNN की रिपोर्ट के मुताबिक क्रुक्स एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन था और FBI को अभी तक इस हमले के पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है.

  • इसके सिवा कई इंटरनेट ट्रोल्स ने अन्य हमशक्लों के वीडियो और फोटो शेयर करके दावा किया है कि यह मृत शूटर का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: एक इतालवी पत्रकार की फोटो को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प पर गोली चलाने वाले शूटर के रूप में बताकर वायरल किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×