ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर को लेकर नहीं है इटली की पीएम का ये वीडियो

वीडियो में जियोर्जिया मेलोनी लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं और संदेश भेजने के लिए धन्यवाद दे रही थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) का एक वीडियो वायरल है. इसमें वो इतालवी भाषा में कुछ कह रही हैं.

दावा? : सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो में कही जा रही बातों का हिंदी अनुवाद ये है ''प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भारत और दुनिया भर के हिंदुओं को शुभकामनाएं. सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद अपनी प्रतिष्ठा पुनः स्थापित करके आपने दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. ढेर सारा प्यार.''

वीडियो में जियोर्जिया मेलोनी लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं और संदेश भेजने के लिए धन्यवाद दे रही थीं.

इस पोस्ट का अर्काइव देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

(इसी तरह के दावों के अर्काइव यहां, यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन..?: ये दावा गलत है. वीडियो का इतालवी से हिंदी में अनुवाद करने पर, हमने पाया कि वायरल वीडियो में असल में मेलोनी लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद कर रही हैं.

हमें सच का पता कैसे चला?: एओस फैटोस द्वारा बनाए गए ऑडियो ट्रांसलेशन के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल एस्क्रिबा का इस्तेमाल करते हुए, हमें पता चला कि पीएम मेलोनी ने इतालवी में कहा है, "ग्राज़ी ए टुट्टी प्रति ग्लि अगुरी डि कंप्लेनो चे मि एवेते मैंडाटो प्राइवेटामेंटे कॉन आई पोस्ट सुई सोशल डेवेरो टैंटो इंकोरैगियामेंटो डेल क्वाले फारो टेसोरो सियेते ला मिया फोर्ज़ा वि वोग्लियो बेने."

  • Google ट्रांसलेट का इस्तेमाल करते हुए, हमने इसका पहले अंग्रेजी फिर हिंदी में अनुवाद किया तो यह निकला कि, "सोशल मीडिया पर पोस्ट्स के साथ आपने मुझे निजी तौर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं, इतना प्रोत्साहन जिसे मैं संजोकर रखूंगी, आप मेरी ताकत हैं, मैं आपसे प्यार करती हूं."

  • हमें X पर एक यूजर्स द्वापर बुच का एक पोस्ट भी मिला. ये पोस्ट उस यूजर के जवाब में था जिसने यह दावा किया था. बुच के जवाब ने इस संदेश का अनुवाद करने के लिए एक अन्य ऑडियो ट्रांसलेशन टूल @ezdubs_bot का इस्तेमाल किया था.

यहां भी ट्रांसलेशन में लिखा है कि मेलोनी लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद दे रही हैं.

इसके अलावा, हमने वीडियो पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें पीएम मेलोनी के आधिकारिक X अकाउंट पर असल पोस्ट मिला. इसे 15 जनवरी को अपलोड किया गया था.

हमने कैप्शन का इतालवी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया तो नतीजा आया: "धन्यवाद, आप मेरी ताकत हैं!"

निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के वीडियो का गलत अनुवाद किया गया है. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर 'हिंदुओं को कोई संदेश नहीं भेजा'.

0

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×